Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

युवती ने साहू बनकर युवक से की दोस्ती,फिर करने लगी ब्लैक मेल ,युवक को फसाने थाने में की झूठी शिकायत

  रायपुर: महिलाओं के बढ़ते अपराध को लेकर सरकार चिंता में है। वहीं कुछ युवतियां युवकों को फसाने से बाज नहीं आ रही।  ऐसा ही एक मामला राजेंद्र ...

 


रायपुर: महिलाओं के बढ़ते अपराध को लेकर सरकार चिंता में है। वहीं कुछ युवतियां युवकों को फसाने से बाज नहीं आ रही। 


ऐसा ही एक मामला राजेंद्र नगर थाने से सामने आया है । जहां एक 24 साल की युवती पूजा पारधी अपने से छोटे उम्र के लड़के रवि रंजन साहू को झूठे केस में फसाने में लगी हुई है। 



पूरा मामला ऐसा है कि रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र निवासी रवि रंजन साहू जो एक प्राइवेट इवेंट कंपनी का संचालक है । रवि रंजन को पैसे के लालच में एक युवती द्वारा ब्लैक मेल करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पूजा नाम की युवती पहले तो अपना सरनेम बदलकर सोशल मीडिया के माध्यम से युवक को अपने झांसे में ले लेती है । 



उसके बाद जब युवक और युवती का दोस्ती हो जाता है धीरे धीरे दोनों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से बात चीत होने लगती है। उसके बाद पूजा युवक रवि साहू से पैसे की मांग करती है। युवक उसके बातों में आकर 5000 रुपए दे देता है। जिसके बाद युवती पूजा फिर से पैसे की मांग करती है। तब युवक रवि साहू को उसके ऊपर डाउट होता है । और वह पैसे देने से इनकार करता है। जिसके बाद पूजा रवि साहू को लगातार कॉल करके परेशान करती है। फिर लड़का परेशान होकर कॉल नहीं उठाता और उसे समझाता है लेकिन वह अपनी विशेष जाति होने का बात कहकर थाने जाने उसे झूठे केस में फसाने की धमकी देती है। अगर तू मुझे पैसा नहीं देगा तो हम तुम्हे जीने नहीं देंगे और तुझे झूठे केस में फंसा देंगे । इस प्रकार रवि साहू को मानसिक रूप से परेशान किया गया । जिसके बाद रवि ने अपनी जिंदगी से तंग आकर और परेशान होकर राजेंद्र नगर थाने में जाकर युवती पूजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अब युवती पूजा ने मीडिया के माध्यम से अपने आदिवासी होने का फायदा उठाकर लड़के को बदनाम और गलत फर्जी खबर बना कर परेशान करना शुरू कर दिया है। युवक रवि साहू और उनके परिवार जन इससे काफी परेशान है। इसकी जांच करने की अपील मीडिया के माध्यम से किया है। 









रवि साहू ने मीडिया से बात चीत में बताया कि लड़की द्वारा लगातार कॉल करके और पुलिस में जाकर अपने आदिवासी होने और महिला होने का फायदा उठा कर थाने में झूठा केस बनाने का दबाव किया जा रहा है। रवि साहू ने सच्चाई को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। 




रवि रंजन साहू एक कम उम्र का युवक है जिसने बड़ी मेहनत और लगन से कम उम्र में इवेंट कंपनी के माध्यम से अच्छी मुकाम हासिल की है । और अच्छी आमदनी कर लेते है । जिससे लालच में आ कर युवती पूजा उसे फसाने का ब्लैक मेल करने का लगातार प्रयास कर रही है। रवि साहू की अभी नई नई शादी भी हुई है। इस प्रकार झूठा केस में उसे फसाने से उसकी अच्छी खासी जिन्दगी भी खराब करने कोशिश की जा रही है। 


No comments