राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा क...
राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2016 से 2023 तक जिले में स्वीकृत 27 हजार 442 आवासों में से 27 हजार 54 आवास पूर्ण हो चुके हैं तथा शेष 388 आवास अभी भी अपूर्ण है । सीईओ जिला पंचायत ने विकासखंड स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवास एवं अपूर्ण आवासों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही 2024-25 में स्वीकृत 17 हजार 997 आवासों के लिए जारी पहली और दूसरी किश्त के आधार पर निर्माण कार्य में तेजी लाने निर्देशित किया। उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ, विकासखंड स्तरीय नियुक्त नोडल अधिकारियों, उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, तकनीकी सहायक मनरेगा एवं योजनांतर्गत कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को आवास पूर्णता के संबंध में निर्धारित लक्ष्य को समय-सीमा में पूर्ण करने कहा। उन्होंने ग्राम पंचायत में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं आवास मित्र के साथ भ्रमण करने तथा आवास निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री जैसे रेती, गिट्टी, सीमेंट, ईंट, छड़ को समय पर और उचित मूल्य पर उपलब्धता सुनिश्चित कराने निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त महात्मा गांधी नरेगा के भुगतान शत-प्रतिशत पूर्ण कराने की सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी कार्यक्रम अधिकारी को सौंपी। उन्होंने जनपद पंचायतों के सीइओ को ऐसे आवास मित्र जिनके आवास निर्माण कार्य में प्रगति संतोषप्रद नहीं है, सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत, जनपद पंचायत के सभी अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के तकनीकी अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments