रायपुर। विधानसभा बजट सत्र के दौरान सोमवार को रायपुर पश्चिम के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने रायपुर शहर के मास्टर प्लान को लेक...
रायपुर। विधानसभा बजट सत्र के दौरान सोमवार को रायपुर पश्चिम के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने रायपुर शहर के मास्टर प्लान को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने विधानसभा में ध्यानाकर्षण के दौरान पूछा कि इस मास्टर प्लान के खिलाफ जो शिकायतें सामने आई हैं, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है।
इस सवाल का जवाब देते हुए विभागीय मंत्री ओपी चौधरी ने स्वीकार किया कि रायपुर के मास्टर प्लान के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है, जो इस शिकायतों की जांच कर रही है।
राजेश मूणत ने मास्टर प्लान से जुड़ी एक और गंभीर शिकायत उठाते हुए कहा कि रायपुर शहर के कई आवासीय इलाकों को बिना किसी उचित प्रक्रिया के व्यावसायिक और शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए बदल दिया गया है। इस पर मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि इस तरह की शिकायतों की भी जांच की जा रही है।
विधायक मूणत ने यह भी सवाल किया कि रायपुर का मास्टर प्लान तैयार करने में कौन-कौन से अधिकारी शामिल थे। इस पर ओपी चौधरी ने लिखित उत्तर देते हुए बताया कि रायपुर मास्टर प्लान के निर्माण में IAS जयप्रकाश मौर्य, संदीप बागडे, भानु प्रताप सिंह पटेल, कमल सिंह, रोजी सिन्हा, मेघा चवढ़ा समेत 15 अधिकारी शामिल थे। यह सवाल और जवाब विधानसभा में इस मुद्दे पर गंभीर विमर्श को जन्म देते हैं, जिससे रायपुर शहर के मास्टर प्लान की खामियों को सुधारने के लिए जल्द ही कदम उठाए जाने की संभावना बन रही है।
No comments