Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

आवास पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीईओ

  अम्बिकापुर। जिले के ग्राम पंचायत परसा में आवास पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार अग्रवाल शामिल हु...

 

अम्बिकापुर। जिले के ग्राम पंचायत परसा में आवास पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार अग्रवाल शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने तय समय-सीमा में आवास पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया और अन्य लाभार्थियों को शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने के लिए प्रेरित किया।

सीईओ अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जरूरतमंद परिवारों के पक्के मकान के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने हितग्राहियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब वे स्वयं इसमें रुचि लेकर अपने आवास का निर्माण तय समय पर पूरा करेंगे। साथ ही आवास निर्माण पूर्ण कर चुके हितग्राहियों के गृहप्रवेश पूजा में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों की सराहना की, जिन्होंने तय समय में अपना आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है। वहीं उन्होंने निर्माणाधीन आवासों को जल्द पूरा करने के लिए हितग्राहियों को संकल्प दिलाया। इस अवसर पर जनपद सीईओ राजेश सेंगर,पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीणजन और संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments