Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

बाबा की बारात का आमंत्रण कार्ड राज्यपाल को देने राजभवन रायपुर पहुंचे दया सिंह

भिलाई । बोल बम सेवा समिति द्वारा आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन निकलने वाली भोले बाबा की बारात का निमंत्रण देने दया सिंह राजभवन पहुंच...


भिलाई । बोल बम सेवा समिति द्वारा आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन निकलने वाली भोले बाबा की बारात का निमंत्रण देने दया सिंह राजभवन पहुंचे और राज्यपाल रमन डेका को बाबा की बारात का आमंत्रण देकर इसमें शामिल होने के लिए आग्रह किया। इस दौरान दया सिंह ने राज्यपाल को बारातके आयोजन की रुपरेखा बताई और आमंत्रण पत्र दिये।

आमंत्रण कार्ड देखकर और लगातार 17 सालों से समिति द्वारा निकाले जा रहे बाबा की बारात की विस्तृत जानकारी जब दया सिंह ने दी तो राज्यपाल भाव विभोर होते हुए बेहद प्रसन्न हुए और दया सिंह की प्रशंसा की। 

भिलाई में निकलेगी बाबा की बारातआयोजन की रुपरेखा के बारे में आयोजक दया सिंह ने दी जानकारी। हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर से निकलेगी बाबा की बारात में सीएम विष्णु देव साय भी आ रहे हैं। इसके साथ ही बाबा की बारात में शामिल होने छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्रियों को भी दिया आमंत्रण दिया जा रहा है। दया सिंह ने हमारे संवाददाता का बताया कि प्रदेश भर के  गणमान्य नागरिकों को 31000 आमंत्रण कार्ड देकर इसमें शामिल होने का न्यौता दिया जा रहा है।




No comments