Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

शनिवार एक फरवरी को भी दाखिल कर सकेंगे नामांकन

धमतरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए शनिवार एक फरवरी को भी निर्धारित समयावधि में नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ...


धमतरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए शनिवार एक फरवरी को भी निर्धारित समयावधि में नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में शुक्रवार काे जरूरी निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को जारी किए गए हैं।शनिवार को सार्वजनिक अवकाश नहीं होने के कारण पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी अपना नामांकन रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। एक फरवरी शनिवार को प्रत्याशी नामांकन पत्र प्राप्त भी कर सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जारी की गई समय सारिणी के हिसाब से सरपंच, पंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य आदि के लिए नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि सोमवार तीन फरवरी निर्धारित की गई है।नाम निर्देशन पत्रों की जांच चार फरवरी को की जाएगी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन से अभ्यर्थी छह फरवरी तक नाम वापस ले सकेंगे। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन छह फरवरी गुरूवार को किया जाएगा। धमतरी जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में जिले के धमतरी और मगरलोड जनपद पंचायत क्षेत्र में 17 फरवरी सोमवार को मतदान होगा। दूसरे चरण में कुरुद जनपद पंचायत क्षेत्र में गुरूवार 20 फरवरी को और तीसरे चरण में नगरी जनपद पंचायत क्षेत्र में रविवार 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।


No comments