Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

ईवीएम के उपयोग के संबंध में मीडिया कार्यशाला सम्पन्न

सारंगढ़ बिलाईगढ़। नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयोग साहू के निर्देश पर...


सारंगढ़ बिलाईगढ़। नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयोग साहू के निर्देश पर ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के उपयोग के संबंध में कलेक्ट्रेट सारंगढ़ में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस के टंडन, ईडीएम गंगाधर विश्वकर्मा, विनोद बंजारे, जिला मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी, पत्रकार यशवंत सिंह ठाकुर भरत अग्रवाल, ओंकार केशरवानी, देव कुमार जाटवर उपस्थित थे।

मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी ने जानकारी दी कि अभी भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कई नागरिकों को ईवीएम के उपयोग की जानकारी नहीं है। इसलिए सभी नागरिकों को मतदान की प्रक्रिया की सही जानकारी देना आवश्यक है। ताकि वे आगामी चुनावों में वे बिना किसी संकोच के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान ईवीएम के माध्यम से होगा। मतदाताओं को दोनों पदों के लिए अलग-अलग बटन दबाने होंगे। पहले अध्यक्ष पद के लिए बटन दबाने पर हल्की बीप की आवाज आएगी और पार्षद पद के लिए बटन दबाने पर लंबी बीप सुनाई देगी, जो इस बात का संकेत होगा कि मतदान की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है।






No comments