बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागो...
बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को सफलतापूर्वक एवं त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर नूतन कंवर, एसडीएम बालोद सुरेश साहू सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यों में से एक है। इसलिए इस कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि या लापरवाही की बिल्कुल भी गुंजाईश नही होती है। उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रत्येक कार्यों को विशेष सावधानी एवं त्रुटिरहित ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। चन्द्रवाल ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के प्रथम चरण के अंतर्गत अभी हाल में ही 17 फरवरी को जिले के डौण्डीलोहारा एवं डौण्डी विकासखण्ड में मतदान एवं मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा, लगन एवं तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। जिसके फलस्वरूप जिले के दोनों विकासखण्डों में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।
बैठक में चन्द्रवाल ने द्वितीय चरण के अंतर्गत गुरूवार 20 फरवरी को बालोद विकासखण्ड में होने वाले मतदान के तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरेश साहू को 20 फरवरी को होने वाले मतदान एवं मतगणना के तैयारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इसके अंतर्गत उन्होंने बुधवार 19 फरवरी को मतदान सामग्रियों का वितरण से लेकर मतदान दलों का सकुशल मतदान केन्द्रों में पहुँचाने की व्यवस्था एवं मतदान तिथि 20 फरवरी को सुबह निर्धारित समयावधि में मतदान प्रारंभ कराने आदि सभी तैयारियों की समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की नियुक्ति, मतदान केन्द्रों में सुरक्षा बलों की तैनातगी, पीठासीन अधिकारियों के व्हाट्सएप्प ग्रुप का निर्माण आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। चन्द्रवाल ने मतदान दिवस के दिन किसी भी स्थिति से निपटने हेतु पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को पूरे समय मुस्तैद रखने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर चन्द्रवाल ने प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को 01 मार्च से प्रारंभ हो रहे कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिले में बोर्ड परीक्षाओं के सफल आयोजन हेतु निर्धारित समयावधि में सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अंतर्गत उन्होंने जिले के सभी परीक्षा केन्द्राें का निरीक्षण एवं सत्यापन आदि के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को कक्षा 5वीं एवं 8वीं बोर्ड परीक्षा के आयोजन के तैयारियों के संबंध में जानकारी लेते हुए इन परीक्षाओं के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा।
No comments