रायपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 59 में आरंग के पास सुबह करीब 4 बजे ट्रेलर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मारी। इस भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में भीषण ...
रायपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 59 में आरंग के पास सुबह करीब 4 बजे ट्रेलर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मारी। इस भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। हादसे में ट्रेलर चालक की वहीं सीट पर बैठे - बैठे जलकर मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। मृतक चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई। घटना की पुलिस मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंच और फायर बिग्रेड टीम की मदद से आग को बुझाया गया। इसके बाद मृतक के शव को बाहर निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भिजवा दिया। वहीं ट्रक चालक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है उसे भी बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है।
No comments