Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

जिला जेल सुकमा में किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सुकमा। निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवस पहचान एवं उपचार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग, पिरामल फाउंडेशन और लेप्रा सोसायटी जिला सुकमा के सं...


सुकमा। निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवस पहचान एवं उपचार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग, पिरामल फाउंडेशन और लेप्रा सोसायटी जिला सुकमा के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को जिला जेल सुकमा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से बंदियों का स्वास्थ्य जांच सह उपचार किया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर में जिला जेल सुकमा के 311 बंदियों की स्क्रीनिंग कर मलेरिया, कुष्ठ ओर टीबी की जाँच कर उन्हें इन बीमारियों के लक्षण, उपचार और जांच के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई।

इस शिविर में खंड चिकित्सा अधिकारी तथा जिला टीबी अधिकारी डॉ. भीमाराम बारसे, चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष ठाकुर, पीएमडीटी, टीबी , एचआईव्ही समन्वयक  जयनारायण सिंह, एस.टी.आई परार्मशदाता कौशल्या चंद्राकर, फार्मासिस्ट  अनुग्रह सिंह, एल. टी.ललित दुवारी, वॉलेंटियर अनिल सोयम, पिरामल फाउंडेशन से  राजेश सोलंकी और  अमोल बोरकर व लेप्रा से  अमित कुंदू उपस्थित थे।

No comments