राजनांदगांव। जिलेवासी अब बिजली की भारी बचत व आय में वृद्धि कर सकते है। इसके लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना के तहत आवेदन कर मकान में सोलर पैनल...
राजनांदगांव। जिलेवासी अब बिजली की भारी बचत व आय में वृद्धि कर सकते है। इसके लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना के तहत आवेदन कर मकान में सोलर पैनल लगाना होगा। इसमें बिजली की बचत के साथ आप विभाग को बिजली बेच सकेंगे। इसके तहत् अब तक राजनांदगांव सर्किल के संभाग राजनांदगांव में 4141, खैरागढ़ में 258, डोंगरगांव में 157, डोंगरगढ़ में 438 एवं मोहला में 250 कुल 5234 लोगों का आवेदन भी आ चुका है। साथ ही अब तक 54 लोग अपने मकानों में रूफटॉप सोलर पैनल लगवा भी चुके है।
इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि यह पूरा प्रोसेस ऑनलाईन है। जिससे घर बैठे उपभोक्ता इसके लिए आवेदन कर सकता है। साथ ही इसे लगाने के लिए लोन की सुविधा भी दी जा रही है। जिससे उपभोक्ता इसका लाभ सब्सिडी के तौर में ले सकता है। पीएम घर सूरज घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आवेदन के लिए एक माह अंतर्गत काम शुरू हो जाएगा। 1 से 2 किलोवाट का 30 हजार से 60 हजार रुपए, 2 से 3 किलोवाट तक 60 हजार से 78 हजार रुपए, 3 किलोवाट से अधिक 78 हजार रुपए सब्सिडी मिलेगी।
केन्द्र सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के नेशनल पोर्टल लांच किया है। इसके लिए आप वेबसाइट पीएम सूर्य घर डॉट जीओव्ही डॉट इन पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसमें आपको अपने बिजली कनेक्शन का कंज्यूमर नंबर, नाम, पता, राज्य और कितनी क्षमता का प्लांट लगाना जानकारियां भरनी होगी। उसी के अनुसार यह सोलर पैनल लगेगा और सब्सिडी मिल पाएगी। बिजली कंपनी के अधिकारी मौके पर पहंच कर सत्यापित करेंगे। इसके बाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। पोर्टल पर कई वेंडर पंजीकृत है, जो सोलर पैनल लगाते है। अपने हिसाब से वेंडर चुन सकतें है।
प्रधानमंत्री सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना का उदृदेश्य देश के नागरिको को सस्ती और स्थायी ऊर्जा मुहैय्या कराना है। मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के ग्राम मेरेगांव, मेटेपार, सिरारभाटा, तोलुम, हितकसा एवं मुरेटीटोला निवासी सोनकुंवर ध्रुव, स्वाती यादव, ज्योति शुक्ला,गंगोत्री गनवीर, रामखिलावन नेताम एवं उर्मिला बाई, डोंगरगांव से नीलेश जैन ने बताया कि उन्हे प्रधानमंत्री सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी समाचार पत्र-पत्रिकाओं, सोशल मीडिया, न्यूज चैनल, मोर बिजली ऐप के माध्यम से इस स्कीम की जानकारी मिली, और अधिक जानकारी के लिए उन्होने बिजली एवं क्रेडा विभाग के जरिये सूचना लेकर योजना का लाभ लेने के लिए आनलाइन आवेदन किया और एक माह में ही उनका क्रमशः 5 किलोवॉट, 3 किलोवॉट एवं 2 किलोवॉट क्षमता के सौलर पॉवर प्लांट की स्थापना हो गई। इससे अब उन्हे बिल्कुल भी बिजली बिल पटाना नहीं पड़ रहा है। प्रधानमंत्री सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना सौर पैनलों के माध्यम से घरेलू उपयोग के लिए ऊर्जा उत्पन्न करने पर जोर देती है। इससे न केवल बिजली की कमी को दूर किया जा सकेगा, बल्कि पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सस्ती बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताआं को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने का प्रावधान है। इस योजना के तहत सौर पैनल इस्टॉलेशन एवं मेंटेंनेंस के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगें। योजना का एक अन्य लाभ है कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की पहुंच बढ़ाने में मदद करेगी, जिससे वहां की जीवनशैली में सुधार होगा। सौर ऊर्जा का उपयोग न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि आर्थिक दृष्टिकोण से भी फायदेमंद है।
No comments