Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, April 22

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking :
//

कोयला लोड ट्रेलर हुआ बेकाबू! हेल्पर की हुई दर्दनाक मौत, बाल-बाल बचा चालक..

  कोरबा। जिले में स्थित दीपका खदान में शनिवार को एक हादसा हो गया। बता दें कि दीपका खदान में तड़के कोयला लोड ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया। जिसस...

 


कोरबा। जिले में स्थित दीपका खदान में शनिवार को एक हादसा हो गया। बता दें कि दीपका खदान में तड़के कोयला लोड ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया। जिससे दुर्घटना में वाहन के हेल्पर की मौत हो गई। एसईसीएल के दीपका खदान क्षेत्र में 24 नंबर कांटा के पास दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 10 बीपी 6045 क्रमांक एसईसीएल दीपका खदान के कांटाघर नंबर 9 पर कोयला लोड करने जा रहा था इस दौरान वाहन की रफ्तार तेज होने के कारण हादसा हो गया। तेज रफ्तार होने की वजह से ट्रेलर खदान क्षेत्र में बेकाबू होकर पलट गया। चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। लेकिन हेल्पर बुढ़गहन गांव निवासी आशीष डेहरिया(35) की केबिन में दबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर दीपका पुलिस मौके पर पहुंची।

पलट गया ट्रेलर वाहन का हेल्पर वाहन में ही दब गया चालक किसी तरह वाहन से बाहर निकला और हेल्पर को बचाने का प्रयास कर रहा था आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और वाहन में दबे हेल्पर को बाहर निकल गया लेकिन उसकी तब तक मौत हो चुकी थी इस हादसे में चालक को भी चोंटे आई हैं। मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं मामले को जांच में लिया गया। खदान क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटना से खदानों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है।

No comments