रायपुर। छत्तीसगढ़ में ऑर्गेनिक फूड को बढ़ावा देने के मकसद से एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। टॉपर्स एजुकेशनल सोसायटी और महिला शक्ति के संयुक्त...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ऑर्गेनिक फूड को बढ़ावा देने के मकसद से एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। टॉपर्स एजुकेशनल सोसायटी और महिला शक्ति के संयुक्त तत्वाधान में रायपुर के कलेक्ट्रेट स्थित ऑक्सीजोन में बोनसाई प्रशिक्षण दिया गया। ऑर्गेनिक छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ शुक्रवार को इस 3 दिवसीय वर्कशॉप का समापन हुआ। इस अवसर पर बोनसाई प्रेमी और पर्यावरण क्षेत्र में जुड़े विभिन्न संस्थाओं की पदाधिकारी उपस्थित रहे। जहां जैविक खाद्य पदार्थों के उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। इस वर्कशॉप में प्रदेश भर के अलग अलग संस्थाओं से जुड़े लोग शामिल हुए। सभी ने गांव गांव जाकर किसानों को जोड़ने और उन्हें जैविक खेती के बारे में जागरूक करने यात्रा करने के सुझाव को सर्वसम्मति से पारित किया। टॉपर्स एजुकेशनल सोसाइटी की अध्यक्ष समीना खान ने केमिकल फर्टिलाइजर और कीटनाशकों के उपयोग से हो रहे पर्यावरणीय नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किसान ज्यादा से ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल करने लगे हैं, जिसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। कैंसर, डायबिटीज, किडनी फेलियर, जैसी अनेक बीमारियां अब हर घर में दस्तक देने लगी है। प्रकृति की ओर संस्था के अध्यक्ष मोहन वर्लियानी ने बताया किसान भी जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहते हैं परंतु उन्हें आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाता, इसी कारण जो भी मार्केट में सस्ता केमिकल मिलता है, उसे खरीद लेते हैं।
किसानों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ सबसे ज्यादा वैज्ञानिक तरीके का इस्तेमाल अपने खेती में करता रहा है, लेकिन पिछले कुछ दशकों से केमिकल का प्रयोग बढ़ा है। मिट्टी की उर्वरक शक्ति की कमी के कारण उसे भी जो भी चलन में है उसे इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
किसानों का कहना है कि वह भी केमिकल उपयोग नहीं करना चाहते। यदि उन्हें ऑर्गेनिक खाद उपलब्ध करा दिया जाए तो वह वही इस्तेमाल करेंगे। आयोजक टॉपर्स एजुकेशनल सोसाइटी तथा शक्ति महिला विज्ञान भारती से अध्यक्ष चंचल दीप कौर, अंजलि औधिया, अरूणा चौबे, मंजरी बक्षी, समीना खान समेत विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रकृति की ओर समिति के अध्यक्ष मोहन वर्लियानी , इनर व्हील क्लब कॉस्मापॉलिटन से ज्योति, छत्तीसगढ़ बोनसाई सोसाइटी से अनिल वर्मा, मनोज अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, रुचि वर्मा, प्रांजल सेवा समिति से रेखा शर्मा, दिव्यांशी शर्मा मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ बुजुर्ग सेवा समिति से रुकमणी रामटेके, संस्था वसुदेव कुटुंबकम से रोहित सिंह तिरंगा उपस्थित रहे। संस्था लोक में राम से अजय अटपट्टु भी मौजूद रहे। सभी ने अगले तीन सालों में छत्तीसगढ़ को जैविक बनाने में हर संभव योगदान और सहयोग करने का संकल्प लिया।
No comments