कांकेर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला मुख्यालय में इस वर्ष भी नागरिक 11 एवं कलेक्टर 11 के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन शा.भानु...
कांकेर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला मुख्यालय में इस वर्ष भी नागरिक 11 एवं कलेक्टर 11 के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन शा.भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के क्रीड़ांगन में किया गया। कलेक्टर-11 के कप्तान कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 84 रन बनाया गया। जवाब में नागरिक-11 के कप्तान कांकेर विधायक आशाराम नेताम के नेतृत्व में निर्धारित 8 ओवरों में 51 रन ही बना सकी।
इस प्रकार कलेक्टर-11 ने 33 रन से मैच को जीता। मैच के दौरान दोनो टीमों की एक भी विकेट नहीं गिरी। मैच के अंत में विजेता टीम, कलेक्टर 11 तथा उपविजेता टीम को शील्ड व दोनों टीमों के सदस्यों को व्यक्तिगत पुरस्कार के साथ-साथ मैन ऑफ द मैच के.के. ठाकुर को पुरस्कार दिया गया। सद्भावना मैच में अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, सीईओ जिला पंचायत हरेश मंडावी, संयुक्त कलेक्टर अरुण कुमार वर्मा सहित अधिकारी-कर्मचारी तथा नागरिक-11 में वरिष्ठ नागरिकों व मीडिया प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
No comments