Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

प्रदेश के चार नए मेडिकल कॉलेजों में 2026 से होगा प्रवेश, 200 सीटें बढ़ेंगी

रायपुर। प्रदेश के चार नए मेडिकल कॉलेजों में 2026-27 से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होने की संभावना है। जांजगीर चांपा, कवर्धा, मनेंद्रगढ़ और दंतेव...

रायपुर। प्रदेश के चार नए मेडिकल कॉलेजों में 2026-27 से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होने की संभावना है। जांजगीर चांपा, कवर्धा, मनेंद्रगढ़ और दंतेवाड़ा में बनने वाले नए मेडिकल कॉलेजों के लिए पिछले साल मंजूरी मिली थी। नए कॉलेजों में अगले साल से पढ़ाई शुरू हो सके, इसके लिए कोशिशें तेज हो गई है।

इन नए मेडिकल कॉलेजों की बिल्डिंग के लिए टेंडर प्रक्रिया जनवरी में पूरी हो जाएगी। अफसरों के मुताबिक टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस साल फरवरी के अंत या मार्च से नए भवनों का काम शुरू हो जाएगा। 

स्वास्थ्य विभाग की एजेंसी सीजीएमएससी के माध्यम इन भवनों का निर्माण कराया जाएगा। नई बिल्डिंग बनाने के लिए 24 माह का वक्त निर्धारित किया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नए मेडिकल कॉलेजों के बनने से प्रदेश में एमबीबीएस की 200 नई सीटें बढ़ जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक जांजगीर चांपा, कवर्धा, मनेंद्रगढ़ और दंतेवाड़ा में बनने जा रही मेडिकल कॉलेजों की बिल्डिंग का डिजाइन एक जैसा रखा जा सकता है। जिसमें लेक्चर हॉल, अकादमिक ब्लॉक, लाइब्रेरी, एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस, कॉमन हॉल, छात्र छात्राओं के होस्टल, इनडोर स्पोर्टस, बैंक, पोस्टऑफिस, शॉपिंग आर्केड, सेंट्रल डाइनिंग किचन, डी, ई और एफ कैटेगरी में स्टॉफ की रेसिडेंस बिल्डिंग, गेस्ट हाउस, डॉयरेक्टर रेसिडेंस समेत अन्य सुविधाएं होंगी। नई इमारतों के प्लान में आउटडोर स्पोर्टस ग्राउंड जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएगी।

No comments