Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न

बेमेतरा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए जनपद पंचायत बेमेतरा में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रिटर्निंग ऑफिसर दिव्या पोटाई द्वारा ...


बेमेतरा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए जनपद पंचायत बेमेतरा में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रिटर्निंग ऑफिसर दिव्या पोटाई द्वारा किया गया। इस बैठक में सभी सेक्टर अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रही। बैठक में बेमेतरा जनपद के अंतर्गत आने वाले कुल 285 मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन की समीक्षा की गई।


इस समीक्षा के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं जैसे भवन, बिजली, पेयजल, शौचालय, रेम्प और मतदान केंद्र तक पहुंच मार्ग की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली गई। रिटर्निंग ऑफिसर ने निर्देश दिया कि जिन मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की कमी पाई गई है, उन्हें संबंधित विभाग द्वारा आगामी तीन दिनों के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके।

बैठक के दौरान सभी सेक्टर अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिससे चुनावी तैयारियों की गहन समीक्षा संभव हो सकी। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोज तिर्की ने भी बैठक को संबोधित किया और बताया कि शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित निर्वाचन के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही हैं।

उनका मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके अलावा, बैठक में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (ए.आर.ओ.) नवीन कुमार, विरेन्द्र साहू और थाना प्रभारी राकेश साहू सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने हेतु समन्वय के महत्व पर जोर दिया गया, ताकि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया जा सके।

No comments