Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

मैनपाट की 2 नाबालिग छात्राएं रविवार से लापता, FIR दर्ज

  सरगुजा । सरगुजा जिले के मैनपाट की 2 नाबालिग छात्राएं रविवार से लापता हैं। दोनों छात्राएं रविवार को घर से हॉस्टल जाने के नाम पर निकली थीं। ...

 


सरगुजा । सरगुजा जिले के मैनपाट की 2 नाबालिग छात्राएं रविवार से लापता हैं। दोनों छात्राएं रविवार को घर से हॉस्टल जाने के नाम पर निकली थीं।

दोनों छात्राओं को परिजनों ने मंगलवार को दूसरे गांव में घूमते हुए देखा था और घर वापस लेकर आए, लेकिन वे फिर से गायब हो गईं।


मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। जानकारी के मुताबिक, मैनपाट के ग्राम पैगा निवासी कक्षा नवमीं की दो छात्राएं क्रिसमस के अवकाश पर अपने घर आई थीं।

दोनों छात्राएं कमलेश्वरपुर के सरकारी हॉस्टल में रहकर पढ़ती हैं। रविवार को दोनों छात्राएं बस में सवार होकर कमलेश्वरपुर जाने के लिए निकलीं, लेकिन हॉस्टल नहीं पहुंचीं।

छात्राओं के परिजन मंगलवार को कमलेश्वरपुर हॉस्टल पहुंचे तो वहां पता चला कि छात्राएं हॉस्टल नहीं लौटी हैं। परिजनों ने छात्राओं की खोजबीन की तो वे मैनपाट के एक गांव में मिलीं।


परिजन उन्हें लेकर गांव वापस आए, लेकिन कुछ देर बाद ही छात्राएं फिर से गायब हो गईं। लातपा दोनों छात्राओं के पास फोन है, जो चालू है, लेकिन वे फोन नहीं उठा रही हैं।

परेशान परिजनों ने छात्राओं के गुमशुदगी की सूचना कमलेश्वरपुर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस दोनों छात्राओं की तलाश कर रही है।

उनके फोन का लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है। मैनपाट का क्षेत्र मानव तस्करी के लिए कुख्यात है। पहले भी मैनपाट इलाके से बड़ी संख्या में लड़कियों को काम करने के लिए शहरों में ले जाया जाता है।परिजनों को आशंका है कि नाबालिग छात्राएं मानव तस्करों के चंगुल में न फंस जाएं।

No comments