Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का हुआ सम्मान

गरियाबंद। शासन के निर्देषानुसार महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का सम्मान सम्मेलन सांस्कृतिक भवन छुरा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के...


गरियाबंद। शासन के निर्देषानुसार महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का सम्मान सम्मेलन सांस्कृतिक भवन छुरा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजिम विधानसभा क्षेत्र रोहित साहू ने कार्यक्रम में शामिल होकर महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा तोकेष्वरी मांझी ने किया।

विधायक  साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना शासन की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गारंटियों को अमल में लाने का कार्य मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किया गया है। आज महिलाएं अपनी छोटी जरूरतों के लिए परिवार पर आश्रित नही है । चाहे अपने व बच्चों के स्वास्थ्य व सुपोषण की बात हो या अपनी बिटिया के सुनहरे भविष्य को लेकर सुकन्या समृद्धि में खाता खुलवाने की बात हो चाहे बचत करके किसी रोजगार से जुड़कर स्वालबंन होने की बात हो  उन महिलाओं के लिए यह योजना वरदान साबित हो रहा है ।

आगामी समय में भी यह योजना जारी रहेगा । विधायक द्वारा उपस्थित हितग्राहियों द्वारा योजना के संबंध में उनके अनुभव की खुब प्रषंसा की गई। जिला कार्यक्रम में अधिकारी अषोक पाण्डेय ने महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का सम्मान सम्मेलन के उद्देष्य पर प्रकाष डाला। उन्होंने कहा कि जिले में करीब 1 लाख 83 हजार महिला इस योजना से लाभान्वित हो रहे है।


प्रतिमाह 1 हजार  के मान से राषि उन्हें अंतरित हो रही है। महिलाएं उक्त राषि का योग महिलाएं अपने बेहतर स्वास्थ्य एवं सुपोषण तथा स्वालंबन के लिए कर रहे है। जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने महतारी वंदन योजना के कुषल क्रियान्वयन तथा हितग्राहियों द्वारा रोजगार मूलक कार्य से जुड़ने एवं स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में इसका उपयोग करने को लेकर सभी की प्रषंसा की।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित हितग्राहियों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया । साथ ही अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानीन का भी सम्मान किया गया । इस दौरान व्यंजन प्रदर्षनी, गीत, कुर्सी दौड़, बैलून फुलाने जैसे प्रतियोगिता भी रखा गया। जिसमें महिलाएं बढ़ चढ़ कर भाग लिए । कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य केषरी ध्रुव, लक्ष्मी साहू जनपद सदस्य खिलेष्वरी ध्रुव, हेमलता नेताम, शांति बाई, जनपद सीईओ छुरा, फिंगेष्वर,पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा अन्य गणमान्य अतिथिगण अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments