रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ एक नवविवाहिता ने खुद पर डीजल छिड़कर आग लगा ली, जिससे गंभीर रूप से झुलसने के कारण मौत हो गई है। वहीं उसे बचाने गया...
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ एक नवविवाहिता ने खुद पर डीजल छिड़कर आग लगा ली, जिससे गंभीर रूप से झुलसने के कारण मौत हो गई है। वहीं उसे बचाने गया उसका पति भी झुलस गया है, जिसका उपचार जारी है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला थाना क्षेत्र के ग्राम बहेलीडीह निवासी सोनू निषाद तीन साल पहले पड़ोसी गांव की श्वेता निषाद (22 वर्ष)से प्रेम विवाद किया था। जिससे उसका एक डेढ़ साल का बेटा भी है। ऐसे में सोनू निषाद ड्रायवरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। इस दौरान शनिवार को किसी बात को लेकर लेकर दोनों में विवाद हो गया था, जिसको लेकर श्वेता निषाद रंजिश रखी थी।
डीजल को अपने ऊपर छिड़कर लगा ली आग
ऐसे में रविवार को सुबह सोनू निषाद खेत जुताई करने चला गया। इस दौरान सुबह करीब 9.30 बजे घर पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी श्वेता निषाद घर में रखे डीजल को अपने ऊपर छिड़कर कर आग लगा ली थी, इससे वह पूरी तरह से आग की लपटों में घिर चुकी थी। ऐसे में सोनू ने उसे बचाने के लिए दौड़ा और उसे बचा रहा था, इस दौरान उसका हाथ व अन्य हिस्सा झुलस गया। जब तक आग पर काबू पाया तब तक श्वेता गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। ऐसे में उसे उपचार के लिए दोपहर करीब दो बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
No comments