रायगढ़। संभाग आयुक्त महादेव कावरे आज रायगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय के निरीक्षण में पहुंचे। यहां उन्होंने जिला कार्यालय में विभिन्न शाखाओं का नि...
रायगढ़। संभाग आयुक्त महादेव कावरे आज रायगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय के निरीक्षण में पहुंचे। यहां उन्होंने जिला कार्यालय में विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया व अधिकारी-कर्मचारियों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। यहां उन्होंने तहसीलदार कार्यालय, भू-अभिलेख शाखा, जिला चिकित्सालय, सामान्य निर्वाचन, सहायक श्रमायुक्त कार्यालय, खनिज शाखा, स्थानीय निर्वाचन, रिकार्ड रूम, वित्त शाखा, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव इस दौरान साथ रहे।
संभाग आयुक्त श्री कावरे ने सभी कार्यालयों में कैश बुक को अद्यतन करने व नियमित रूप से एन्ट्री करने के निर्देश दिए। संभाग आयुक्त श्री कावरे ने आरबीसी 6-4 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राजस्व प्रकरणों में 3 माह से अधिक लंबित प्रकरणों का निराकरण शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक कर्मचारियों के टेबल में नेम प्लेट लगाने के निर्देेश दिए। उन्होंने सेवा पुस्तिका में अवकाश लेखा, परिवार सूची, नॉमिनेशन, सेवा सत्यापन में डीडीओ का अनिवार्य रूप से हस्ताक्षर करवाकर अद्यतन करने के निर्देश दिए।
संभाग आयुक्त श्री कावरे ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान वहां मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा मरीजों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मरीजों की बेडशीट मेडिकेटेड होनी चाहिए तथा अस्पताल से मरीजों को दवाईयों का नियमित वितरण किया जाना चाहिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में ओपीडी, आई वार्ड, केजुअल्टी, डायलिसिस वार्ड का निरीक्षण किया। जिला चिकित्सालय में सभी रिकार्ड को अद्यतन रखने व कैशबुक नियमित रूप से संधारित करने के निर्देश दिए।
संभाग आयुक्त कावरे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मेडिकल कालेज के प्रबंध कारिणी समिति की बैठक ली। जिसमें विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गई। इसमें स्वशासी मद से रेडियोग्राफी विभाग में कर्मचारियों को रखे जाने पर चर्चा की गई। मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए ट्रॉजिट हॉस्टल के निर्माण व रख-रखाव के संबंध में भी चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए गए। संभाग आयुक्त कावरे ने मेडिकल कॉलेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के समुचित इंतजाम रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में दवाईयों की उपलब्धता के साथ उपचार संबंधी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मेडिकल कालेज डीन डॉ.विनीत जैन, सीएमएचओ डॉ.बी.के.चंद्रवंशी, प्रभारी अपर कलेक्टर ऋषा ठाकुर, एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर रेखा चन्द्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments