Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

नगर निगम गार्डन के सामने युवक को मारा चाकू

रायपुर। निगम गार्डन के सामने प्रेमी प्रेमिका ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि ...


रायपुर। निगम गार्डन के सामने प्रेमी प्रेमिका ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि युवक को मिलने के बहाने से व्हाइट हाउस के सामने गार्डन में बुलवाया गया था। गाली गलौज के बाद हमला किया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

राजिक ने बताया कि उसका दोस्त सफान खान टेलरिंग का काम करता है। सफान के पास उसकी दोस्त तसनीफ और उसके बॉयफ्रेंड विक्की राजपूत का फोन आया। उन्होंने सफान को नगर निगम व्हाइट हाउस के सामने मिलने के बहाने बुलाया। सफान के साथ राजिक भी पहुंचा। शाम करीब साढ़े 6 बजे का वक्त था। गार्डन में पहुंचते ही दोनों गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड मिलकर सफान के साथ पुरानी बातों को लेकर विवाद करने लगे। फिर गाली-गलौज शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक, सफान ने जब उन्हें गाली देने से मना किया तो विक्की राजपूत ने उसे दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए, जिसके बाद सफान वहां से जाने लगा तो उन्होंने फिर उसे रोककर मारपीट करने लगे। वहां पर पहले से मौजूद करीब दर्जन भर लड़के इकट्ठे हो गए।

विक्की ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू सफान की पीठ और पसली के हिस्से में लगा, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इस घटना के बाद गार्डन में भगदड़ मच गई। शाम के वक्त गार्डन में लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ आते हैं। हंगामा होते ही वहां टहल रहे लोग भी गार्डन से बाहर की ओर भागने लगे।

No comments