नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में हैं। यहां उन्होंने महाकुंभ के लिए कलश स्थापित किया। साथ ही 5700 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट ...
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में हैं। यहां उन्होंने महाकुंभ के लिए कलश स्थापित किया। साथ ही 5700 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास-उद्घाटन भी किया।
पीएम का हेलिकॉप्टर साढ़े 11 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। वहां से अरैल घाट पहुंचे, फिर निषादराज क्रूज में सवार होकर संगम तट पर गए। यहां साधु-संतों से मुलाकात के बाद संगम नोज पर 30 मिनट गंगा पूजन किया। गंगा को चुनरी और दूध चढ़ाया।
पीएम ने अक्षयवट की परिक्रमा की। इसके बाद लेटे हनुमान जी की आरती उतारी, फिर भोग अर्पित किया। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी पीएम के साथ हैं।
प्रयागराज में पग-पग पर पवित्र स्थान
मोदी ने कहा- माघ मकरगत रबि जब होई ... तीरथपतिहिं आव सब कोई। यानी माघ में जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो सभी दैवीय शक्तियां, ऋषि-मुनि प्रयागराज में आ जाते हैं। देवता, दैत्य, किन्नर और मनुष्यों के समूह सब त्रिवेणी में स्नान करते हैं। प्रयागराज में पग-पग पर पवित्र स्थान है।
मोदी ने कहा- विश्व का इतना बड़ा आयोजन, रोज लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत, 45 दिनों तक चलने वाला महायज्ञ, एक नया नगर बसाने का महा अभियान। प्रयागराज की धरती पर एक नया इतिहास रचा जा रहा है।
अगले साल महाकुंभ का आयोजन देश की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक पहचान को नए शिखर पर पहुंचाएगा। मैं बड़े विश्वास के साथ कहता हूं कि अगर मुझे इस महाकुंभ का वर्णन करना हो तो मैं कहूंगा कि यह एकता का ऐसा महायज्ञ होगा, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी।
मोदी ने कहा- प्रयागराज की इस पावन भूमि को मैं प्रणाम करता हूं। महाकुंभ में पधार रहे सभी साधु-संतों को भी नमन करता हूं। महाकुंभ को सफल बनाने के लिए दिन-रात लगे कर्मचारियों और सफाई कर्मियों का अभिवादन करता हूं।
योगी बोले- 2019 में पहली बार श्रद्धालुओं को अक्षयवट के दर्शन हुए
सीएम योगी ने कहा- आज यहां हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण होने जा रहा है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा, मार्गदर्शन और आदर्शों पर सैकड़ों वर्षों के बाद 2019 के प्रयागराज कुंभ में पहली बार श्रद्धालुओं को अक्षयवट के दर्शन हुए। इस बार अक्षयवट कॉरिडोर का लोकार्पण होने जा रहा है। बड़े हनुमान जी मंदिर कॉरिडोर का भी लोकार्पण होने जा रहा है।
जिस त्रिवेणी में अदृश्य रूप में मां सरस्वती विराजमान होती हैं। पहली बार 2019 के कुंभ में श्रद्धालुओं को सरस्वती कूप के दर्शन हुए थे। आज उसी सरस्वती कूप के कॉरिडोर का उद्घाटन हो रहा है।
मोदी ने 5700 करोड़ की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया
मोदी ने 5700 करोड़ की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इसमें 10 फ्लाईओवर, स्थायी घाट, रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल हैं।
लेटे हनुमानजी की पूजा के बाद मोदी संगम नोज पर बने पंडाल में पहुंच गए हैं। यहां पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है। मोदी यहीं से भरद्वाज आश्रम, श्रृंगवेरपुर धाम, अक्षयवट, हनुमान मंदिर कॉरिडोर सहित 7 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
महाकुंभ में यमुना किनारे बने किला के अंदर पौराणिक महत्व वाला सरस्वती कूप (कुआं) है। मोदी ने इस कूप में गाय का दूध डाला। बता दें कि सरस्वती कूप का सौंदर्यीकरण कराकर इसे सरस्वती कूप कॉरिडोर का रूप दिया गया है। मोदी आज इस कॉरिडोर का लोकार्पण कर रहे हैं।
No comments