रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र के रामेश्वर नगर में एक कारोबारी सिलेंडर ब्लास्ट होने से जिंदा जल गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। कारोबारी को ...
रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र के रामेश्वर नगर में एक कारोबारी सिलेंडर ब्लास्ट होने से जिंदा जल गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। कारोबारी को बचाने के लिए घुसे पुलिसकर्मी और पड़ोसी समेत 5 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
घटना शुक्रवार रात 11 बजे के आसपास की है। खमतराई पेट्रोलिंग पुलिस को सूचना मिली कि रामेश्वर नगर में एक पति, पत्नी के बीच विवाद हुआ है। पति बी अमरेश्वर राव (45) ने अपनी पत्नी संध्या के गले पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया।
घटना के बाद पत्नी अपने बच्चों के साथ जान बचाकर पड़ोसियों के घर पर भागी, जहां छिपकर अपनी जान बचाई। उसके गले में गहरी चोट लगी है। लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो खतरे से बाहर है।
बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर में विस्फोट से घर में चारों तरफ आग फैल गई। आग की लपटों में 2 सिपाही हेमंत गिलहरे और विकास सिंह चोटिल हो गए हैं। इसके अलावा दो पड़ोसी विक्रम ठाकुर और चेतन दास भी घायल हुए हैं। विस्फोट में घर में रखी बाइक, कूलर समेत कई अन्य सामान जलकर राख हो गए हैं। अमरेश्वर राव मूल रूप से मनेंद्रगढ़ का रहने वाला था, जो रायपुर में कार एसेसीरीज की शॉप चलाता था। वह दुकान बंद हो गई, जिसके बाद से वो लगातार परेशान चल रहा था।
No comments