रायपुर। महिला बाल विकास विभाग के तहत शुक्रवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर पीएचसी सलडीह में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के अंतर्गत गंभीर कुपोषि...
रायपुर। महिला बाल विकास विभाग के तहत शुक्रवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर पीएचसी सलडीह में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के अंतर्गत गंभीर कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिसमें अति गंभीर बच्चों का ऊंचाई, वजन माप करने पश्चात निशुल्क दवाई जिसमे कैल्सियम, आयरन, मल्टीविटामिन, प्रोटीन पाउडर का वितरण किया गया।
इस दौरान सभी को प्रति माह फॉलोअप जांच करने के लिए कहा गया। बच्चों के पालकों को बच्चे का सेहत का अच्छे से ध्यान रखते हुए उनके खान पान जैसे कि ताजा हरी सब्जी, पोषण आहार का नियमित सेवन करने और गुण चना फली का लड्डू बनाकर खिलाने की सलाह दी गई। उक्त शिविर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमे सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व उपस्थित सभी बच्चों माता पिता को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे के विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य परीक्षण मनीष भारद्वाज आरएमए प्रभारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पीएचसी सलडीह ने सभी गंभीर बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद दवाई वितरित की गई। इस मौके पर नंदिनी यदु, मनीषा मांझी, सहित बड़ी संख्या में विजयपुर व देवरी सलडीह क्षेत्र के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।
No comments