Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

हीराकुंड को बे-पटरी करने की साजिश, लोको पायलट की सतर्कता से टला हादसा

  बिलासपुर। कटनी रूट पर हीराकुंड एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश नाकाम हो गई है। आरोपी ने टनल के अंदर नाली का स्लैब रेलवे ट्रैक पर रख दिया ...

 


बिलासपुर। कटनी रूट पर हीराकुंड एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश नाकाम हो गई है। आरोपी ने टनल के अंदर नाली का स्लैब रेलवे ट्रैक पर रख दिया था। हालांकि लोको पायलट की समझदारी के कारण बड़ा हादसा टल गया। ट्रैक क्लियर होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। घटना 29 दिसंबर की देर रात 12.30 बजे भनवारटंक खोडरी के बीच की है। आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मामले की पूछताछ कर रही है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 28 दिसंबर की रात लगभग 10:29 बजे, विशाखाट्टनम – अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस के लोको पायलट ने खोडरी और भनवारटंक स्टेशनों के बीच अप टनल के अंदर रेलवे ट्रैक पर अवरोध पाए जाने की सूचना दी। जिसके बाद आरपीएफ ने ट्रैक के ऊपर रखे स्लैब को हटाया। आरपीएफ ने युवक को 2 किमी दूर ट्रैक किनारे से ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम पवन सिंह बताया गया है। उसने कहा कि वह मंदिर दर्शन करने गया था। आते वक्त उसकी ट्रेन छूट गई इसलिए वह ट्रेन रोकना चाहता था।

No comments