रायपुर। सिक्ख धर्म की सामाजिक संस्था दशमेश सेवा सोसायटी की महिला विंग ने जसबीर कौर अरोरा के नेतृत्व में सड्ड् प्राथमिक शाला के करीब 200 बच्च...
रायपुर। सिक्ख धर्म की सामाजिक संस्था दशमेश सेवा सोसायटी की महिला विंग ने जसबीर कौर अरोरा के नेतृत्व में सड्ड् प्राथमिक शाला के करीब 200 बच्चों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर व अन्य शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया। इस कार्य में स्कूल परिवार के प्रधान पाठक सरिता शर्मा,हिमेश्वरी जूदेव,लवकेश श्रीवास,तृप्ति मंडे, सहित दशमेश सेवा सोसायटी के लवली अरोरा,देवेन्द्र ढिल्लन,हितेन्द्र बाटा,हरमीत कौर,जसबीर कौर अरोरा,नीतू होरा सहित अन्य सेवादार शामिल रहे। संस्था की ओर से समय समय पर इस प्रकार के कार्य लगातार किये जा रहे हैं।
No comments