Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

उड़नदस्ता दल ने तीन प्रतिष्ठानों में 54 क्विंटल अवैध धान पकड़ा

धमतरी। समर्थन मूल्य पर धान खरीद के दौरान कोचियों, बिचौलियों द्वारा धान के अवैध भण्डारण और परिवहन कर खरीद केंद्रों में लाकर विक्रय करने की आश...


धमतरी। समर्थन मूल्य पर धान खरीद के दौरान कोचियों, बिचौलियों द्वारा धान के अवैध भण्डारण और परिवहन कर खरीद केंद्रों में लाकर विक्रय करने की आशंका बनी रहती है। कलेक्टर नम्रता गांधी द्वारा इसकी रोकथाम हेतु जिले के प्रत्येक विकासखंड में राजस्व विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारियों का ब्लाक स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन किया है। दल ने अवैध धान भण्डारण, परिवहन करने वालों के खिलाफ 14 नवम्बर से अब तक मंडी अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई कर 57 प्रकरण दर्ज कर कुल 4066.60 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है।

दल ने मोनिष किराना स्टोर ग्राम पुरी, हर्ष किराना एण्ड जनरल स्टोर ग्राम पुरी तथा चैतराम साहू ग्राम भटगांव के प्रतिष्ठान में आकस्मिक जांच की। जांच में हर्ष किराना में 40 कट्टा (16 क्विंटल), हर्ष किराना एण्ड जनरल स्टोर ग्राम पुरी में 25 कट्टा (10 क्विंटल) तथा चैतराम साहू 70 कट्टा (28 क्विंटल) अवैध धान का भण्डारण पाये जाने पर उनके विरूद्ध मंडी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर कुल 135 कट्टा (54 क्विंटल) अवैध धान जब्त किया। मालूम हो कि धमतरी जिले में धान खरीद शुरू होने के बाद से लगातार कई स्थानों पर धान का अवैध भंडारण चोरी की शिकायत आ रही है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने के बाद भी कई लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं, इससे शासन को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।

No comments