Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

पेपर लीक का मास्टरमाइंड रवि भूषण गिरफ्तार, ईओयू ने उसके 5 सहयोगी और रिश्तेदारों को भी उठाया

पटना। पेपर लीक का मास्टरमाइंड रवि भूषण को ईओयू ने गिरफ्तार कर लिया है. EOU ने बुधवार की देर रात बख्तियारपुर में छापेमारी कर रवि भूषण सहित उस...

पटना। पेपर लीक का मास्टरमाइंड रवि भूषण को ईओयू ने गिरफ्तार कर लिया है. EOU ने बुधवार की देर रात बख्तियारपुर में छापेमारी कर रवि भूषण सहित उसके 5 सहयोगी और रिश्तेदारों को भी उठाया है. 1 दिसंबर को हुए राज्य स्वास्थ्य समिति के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4500 पदों पर बहाली के लिए रविवार को ली गई परीक्षा को 2 दिसंबर को रद्द कर दिया गया था. इस परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के पुख्ता सबूत मिलने के बाद परीक्षा को रद्द की गई थी.

भागवत नगर स्थित मास्टरमाइंड के फ्लैट पर रची गई थी साजिश


मिली जानकारी के अनुसार रवि भूषण के दानापुर स्थित ऑनलाइन सेंटर और भगवत नगर के फ्लैट पर इस पूरे लीक मामले की साजिश रची गई थी. EOU अब तक 36 जालसाजों को इस मामले में जेल भेज चुकी है. जिसमें अभ्यर्थियों के अलावे ऑन लाइन परीक्षा सेंटर के मालिक और IT टीम के लोग भी शामिल हैं. जालसाजों ने सॉल्वर प्वाइंट बनाया था. रवि भूषण के भागवत नगर स्थित फ्लैट पर ही बना था. यहां एक दर्जन से अधिक स्कॉलर बैठे हुए थे. जो अभ्यर्थियों के कम्प्यूटर को रिमोट पर लेकर प्रश्न पत्र सॉल्व कर रहे थे.

12 सेंटरों पर आयोजित थी परीक्षा

पटना के 12 सेंटरों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी. जो ऑनलाइन माध्यम से ली जा रही थी. इस परीक्षा में गड़बड़ी की सूचना के बाद 6 केंद्रों पर औचक निरीक्षण की गई. जिसमें दानापुर के वायर ऑनलाइन एग्जाम सेंटर, न्यू बाइपास के निताय इंफोटेक, दानापुर के आशोपुर के एकम इवोलेशन सेंटर समेत 6 सेंटर्स शामिल थे.

No comments