Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

नए साल में नया टाइम टेबल : 130 ट्रेनों का बदला समय, बुकिंग से पहले करें चेक...

रायपुर। रेलयात्रियों के लिए नई साल की शुरुआत कुछ बदलावों के साथ होने जा रही है। भारतीय रेलवे ने 1 जनवरी 2025 से अपनी समय सारणी में आंशिक परि...

रायपुर। रेलयात्रियों के लिए नई साल की शुरुआत कुछ बदलावों के साथ होने जा रही है। भारतीय रेलवे ने 1 जनवरी 2025 से अपनी समय सारणी में आंशिक परिवर्तन की घोषणा की है। परिचालन गति में सुधार और समय की बचत के उद्देश्य से यह बदलाव किया गया है। मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में 10 से 55 मिनट तक और पैसेंजर ट्रेनों में 5 से 20 मिनट तक का समय बचाया जाएगा। इसलिए अब ट्रेन पैसेंजर्स सफर करने से पहले और बुकिंग करते समय ट्रेन की नई टाइमिंग्स जरूर देख लें, ताकि परेशानी न हो।

इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी 01 जनवरी, 2025 से लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी में इस रेलवे से चलने वाली एवं होकर गुजरने अप दिशा एवं डाउन दिशा की 131 स्टेशनों में गाडियों का परिचालन समय बदलाव किया गया है । अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी ।

45 पैसेंजर, 81 मेमू एवं 20 डेमू ट्रेनों को नियमित नंबर से चलाया जाएगा

वहीं 45 पैसेंजर, 81 मेमू एवं 20 डेमू सहित 146 गाड़ियों को को एक जनवरी से सभी 146 गाड़ियों को एक जनवरी, 2025 से नियमित नंबर (Regular Number) से चलाया जाएगा ।   

पातालकोट एक्सप्रेस को सुपरफास्ट का दर्जा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चल रही 14624/14623 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस को 1 मार्च, 2025 से सुपरफास्ट बनाया जा रहा है और इस गाड़ी के ट्रेन नंबरो में एवं समय सारणी में परिवर्तित किया जा रहा है ।  1 मार्च, 2025 से 20424/20423 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट सुपर फास्ट एक्सप्रेस बन कर चलेगी ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अप दिशा एवं डाउन दिशा की ट्रेनों में 131 स्टेशनों में गाड़ियों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया एवं अन्य रेलवे स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी । जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है

No comments