राजनांदगांव। लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी मसूरी से आए अखिल भारतीय सेवा के प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारी 7 दिवसीय जिले के भ्रमण के लिए ...
राजनांदगांव। लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी मसूरी से आए अखिल भारतीय सेवा के प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारी 7 दिवसीय जिले के भ्रमण के लिए रविवार को राजनांदगांव पहुंचे। प्रशिक्षु अधिकारियों का जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। प्रशिक्षु अधिकारी भ्रमण के प्रथम दिन निगम सीमाक्षेत्र भ्रमण के दौरान मोहारा स्थित जल संयंत्रगृृह का निरीक्षण कर जलशोधन प्रक्रिया की जानकारी ली। अधिकारियों को आयुक्त विश्वकर्मा के निर्देश पर निगम के तकनीकि अधिकारियोंं ने जल संयंत्रगृह का निरीक्षण करा जानकारी दी।
प्रशिक्षु अधिकारी रविन्द्र कुमार, अंकुश बीका, अदिति चौधरी, अभिषेक अभय ओजार्डे, अनुराग चोपड़ा, प्रिया अग्रवाल, ऐश्वर्या नेली श्यामला, प्रखर कुमार एवं आनंद शर्मा ने जल संयंत्रगृह मोहारा का निरीक्षण कर निगम के अधिकारियों से चर्चा कर जलशोधन की प्रक्रिया देख विभिन्न विषयों पर जानकारी ली।
जलशोधन प्रक्रिया के संबंध में जल प्रभारी अधिकारी ने विस्तार से जलशोधन की जानकारी देते बताया कि मोहारा स्थित शिवनाथ नदी से इंटकवेल के माध्यम से जलशोधन हेतु रॉ वाटर लेकर प्रतिदिन 54 मिलियन लीटर पानी क्रमश: 27 एमएलडी, 10 एमएलडी पुराने प्लांट तथा अमृत मिशन द्वारा वर्तमान में निर्मित 17 एमएलडी फिल्टर प्लांट में जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया की जाती है। इसके पश्चात फिटकरी व क्लोरिंन डालकर पानी को किटाणु रहित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि पानी के उपचार में फिल्टर बेड का इस्तेमाल, तरल पदार्थ से ठोस पदार्थो को अलग करने के लिये किया जाता है। फिल्टर बेड के जरिये पानी को छिद्रपूर्ण माध्यम या फिल्टर से गुजारा जाता है। शुद्धिकरण पश्चात शहर के 14 टंकी में भरने के पश्चात पाईप लाईन के माध्यम से शहर में पेयजल सप्लाई की जाती है।
प्रशिक्षु अधिकारियों ने जलशोधन की प्रक्रिया देखने के पश्चात फिल्टर प्लांट के लेब का निरीक्षण किया और विभिन्न प्रकार के टेस्ट को देख पानी की सप्लाई उचित मानक में है या नहीं की जॉच कर जानकारी लिये। उन्होंने प्रक्रिया देखने के पश्चात प्रसन्नता व्यक्त कर कहा कि बहुत कठिन प्रक्रिया से गुजरकर लोगों को शुद्ध पानी पिलाया जाता है। इस अवसर पर नगर निगम के उप अभियंता अनुप पाण्डे, अनिमेष चंद्राकर, तिलक राज ध्रुव, युवराज कोमरे सहित निगम का अमला उपस्थित था।
No comments