रायपुर। आंबेडकर अस्पताल में मंगलवार की दोपहर में तीसरे फ्लोर पर न्यू ट्रामा सेंटर के पास एसी का कंप्रेशर फटने से आग लग गई। इस दौरान ओटी में ...
रायपुर। आंबेडकर अस्पताल में मंगलवार की दोपहर में तीसरे फ्लोर पर न्यू ट्रामा सेंटर के पास एसी का कंप्रेशर फटने से आग लग गई। इस दौरान ओटी में एक मरीज का ऑपरेशन चल रहा था। जब ओटी में धुआं भरा, तब खिड़की की कांच तोड़कर व ग्रिल काटकर मरीज को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। उन्हें मेजर ओटी ले जाया गया। वहां पर मरीज की सर्जरी पूरी की गई। घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौके पर पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
न्यू ट्रामा ओटी के ठीक बगल में 30 बेड का वार्ड भी है। गनीमत है कि दिवाली के कारण वार्ड पूरी तरह खाली था। ओटी में मरीज, ऑर्थोपीडिक व एनीस्थीसिया विभाग के पीजी छात्र थे। वे मरीज का ऑपरेशन कर रहे थे। जब ओटी में धुआं फैला, तब ऑपरेशन चल रहा था। आग की लपटें बढ़ने से धुआं भी बढ़ रहा था। इससे ओटी पूरी तरह धुआं-धुआं हो गया और दीवार व छत काली पड़ गई है।
No comments