गरियाबंद। आमजनों को हृदय रोग एवं अन्य गैर संचारी रोगों जैसे मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप से बचाव तथा स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए जागरूकता हे...
गरियाबंद। आमजनों को हृदय रोग एवं अन्य गैर संचारी रोगों जैसे मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप से बचाव तथा स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए जागरूकता हेतु संयुक्त जिला कार्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कार्यरत विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वास्थ्य जांच कराया। साथ ही आज आयोजित जनदर्शन में शामिल होने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे आम नागरिकों का भी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं ईलाज किया गया। आवश्यकतानुसार लोगों को दवाईयों का भी वितरण किया गया। शिविर में पहुंचे लोगों को गैर संचारी रोग, बीपी एवं शुगर से बचाव के बारे में विशेष रूप से जागरूक किया गया। साथ ही उचित खानपान बनाये रखने से कई प्रकार की बीमारियों से बचाव के बारे में भी बताया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा अधिकारी सहित परामर्शदाता गैर संचारी रोग, स्टाफ नर्स एवं अन्य मेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई।
No comments