गरियाबंद। जिला मुख्यालय से 120 कि.मी. की दूरी में स्थित विकासखण्ड देवभोग के ग्राम पंचायत कुम्हड़ईखुर्द में जल उत्सव का आयोजन कर ग्राम पंचायत ...
गरियाबंद। जिला मुख्यालय से 120 कि.मी. की दूरी में स्थित विकासखण्ड देवभोग के ग्राम पंचायत कुम्हड़ईखुर्द में जल उत्सव का आयोजन कर ग्राम पंचायत सरपंच नीलेन्द्री रावत एवं सचिव अनंत राम नागेश द्वारा ग्राम कुम्हड़ईखुर्द को हर घर जल ग्राम घोषित किया गया। दरअसल कुम्हड़ईखुर्द गांव में घर-घर तक पीने के पानी उपलब्धता के लिए नल कनेक्शन पहुंचा दिया गया है। लोगों को घर तक पीने का पानी उपलब्ध हो रहा है। जिससे लोगों को पानी लाने के लिए लंबी दूरी नहीं जाना पड़ रहा है। इसके फलस्वरूप ग्रामीणों का जीवन खुशहाल हो गया है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन दीपक अग्रवाल के निर्देशन एवं कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन विप्लव घृतलहरे के मार्गदर्शन में उड़ीसा की सीमा को छुता हुआ गांव कुम्हड़ईखुर्द में घर-घर तक नल जल पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किया गया। वनांचल क्षेत्र होने के कारण कुछ कठिनाई का सामना भी करना पड़ा। लेकिन जिला प्रशासन की लोगों की भलाई की मंशा से दूरस्थ वनांचल ग्राम कुम्हड़ईखुर्द में भी घर-घर तक नल कनेक्शन पहंुंच गया है। पाइपलाइन के माध्यम से गांव के हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। घर घर में नल कनेक्शन लगने से गांव वाले काफी खुशहाल महसूस कर रहे है।
जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत कार्य पूर्ण होने पश्चात गांव के ग्राम पंचायत में हर घर जल उत्सव मनाने की तैयारी की गई। जिला मुख्यालय से पहुंची टीम ने गांव में घुमकर स्टैंड पोस्ट पाइपलाइन व जल स्त्रोत का निरीक्षण किया। सरपंच नीलेन्द्री रावत को संबंधित जानकारी पढ़कर सुनाया तो वहीं इंजीनियर ने बताया कि अब तक पानी आपूर्ति का संचालन ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था। किन्तु अब इसकी जिम्मेदारी पंचायत को सौंपी जाएगी, पानी की आपूर्ति का संचालन अब पंचायत के माध्यम से किया जाएगा। ग्रामवासियों की उपस्थिति में पंप ऑपरेटर का भी चयन किया गया साथ ही पंप ऑपरेटर का मानदेय भुगतान करने के लिए हर घर पानी शुल्क प्रति घर 50 रूपये निर्धारित किया गया। हर घर जल उत्सव के अवसर पर सरपंच नीलेन्द्री रावत सचिव अनंत राम नागेश वार्ड पंच, मितानिन दीदीयॉ जिला समन्वयक एवं ग्रामवासियों ने मिलकर खुशियां मनाई।
No comments