रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में मनोहर गौशाला, जैविक खेती को बढ़ावा देने और जहरीले रसायनों के उपयोग को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में मनोहर गौशाला, जैविक खेती को बढ़ावा देने और जहरीले रसायनों के उपयोग को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हाल ही में अखिल भारतीय एग्रो इकोनॉमिक रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष प्रमोद चौधरी ने गौशाला के कार्यालय का दौरा किया और जैविक खाद बनाने के प्रयासों की सराहना की।
मनोहर गौशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने प्रमोद चौधरी से गोबर और गौ मूत्र से बनने वाले जैविक खाद पर चर्चा की। चौधरी ने गौ मूत्र पर चल रहे रिसर्च को सराहा और सभी गौ पालकों और किसानों को इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्रमोद चौधरी ने गौशाला में विकसित कीटनाशक की सफलता की भी प्रशंसा की।
मनोहर गौशाला इस वर्ष भी दिवाली पर 1 लाख से अधिक गोबर के दीये बांटने की तैयारी कर रही है। ये दीये भारत सहित विदेशों में भी भेजे जा रहे हैं। पिछले पांच वर्षों में गौशाला ने लगभग 5 लाख गोबर के दीये वितरित किए हैं।
रायपुर में मनोहर गौशाला, जैविक खेती को बढ़ावा देने और जहरीले रसायनों के उपयोग को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हाल ही में अखिल भारतीय एग्रो इकोनॉमिक रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष प्रमोद चौधरी ने गौशाला के कार्यालय का दौरा किया और जैविक खाद बनाने के प्रयासों की सराहना की।
No comments