Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

भगवान महावीर का निर्वाण दिवस 1 नवम्बर को,2 को चढ़ाया जाएगा निर्वाण लड्डू

रायपुर। सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी,भैरव सोसायटी में 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व,1 नवम्बर को भगवान महावीर स्...


रायपुर। सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी,भैरव सोसायटी में 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व,1 नवम्बर को भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस मनाया जाएगा । निर्वाण लड्डू व प्रथम गणधर गौतम स्वामी के कैवल्य कल्याणक का लड्डू चढ़ाने का कार्यक्रम , गौतम रास वांचन 2 नवम्बर को प्रातः 5;30 बजे से सम्पन्न होगा । भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण पश्चात प्रातः मंदिर के पट्ट विवेक यश हर्ष वीर डागा परिवार द्वारा खोले जाएंगे ।

सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद,महासचिव महेन्द्र कोचर व ट्रस्टी नीलेश गोलेच्छा ने बताया कि सकल श्रीसंघ द्वारा विधिकारक अरविन्द गोलछा के साथ चैत्यवंदन की क्रिया की जावेगी। निर्वाण व कैवल्य कल्याणक का लड्डू चढ़ाया जावेगा। आचार्य जिनमणिप्रभ सूरीश्वर के आशीर्वाद से अरविन्द गोलछा द्वारा गौतम रास का श्रवण धर्मसभा को कराएंगे, निर्वाण एवं कैवल्य कल्याणक लड्डू चढ़ाने के लाभार्थी शासननायक महावीर स्वामी राजेश करुणा सिंघी, सीमंधर स्वामी जीवनलाल डॉ योगेश नयन खुशी बंगानी, गौतम स्वामी का संतोष सरला बैद, दादागुरुदेव का व पद्मावती माता का लड्डू का चढ़ावा बोला जावेगा। चैत्यवंदन के बाद सीमंधर स्वामी व दादा गुरुदेव की आरती व मंगलदीपक के चढ़ावे बोले जावेंगे। अरविन्द गोलछा द्वारा गौतम रास का भावपूर्ण वांचन किया जावेगा। कार्यक्रम पश्चात लाभार्थी परिवारों द्वारा नवकारसी रखी गई है।

No comments