दुर्ग। सांसद विजय बघेल ने भिलाई के भेलवा तालाब नेहरू नगर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया। इस ...
दुर्ग। सांसद विजय बघेल ने भिलाई के भेलवा तालाब नेहरू नगर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल, महापौर नीरज पाल, संभागायुक्त एस.एन. राठौर, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने भेलवा तालाब पार में स्वैच्छिक श्रमदान किये। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि बघेल ने उपस्थित जनों को स्वच्छता शपथ दिलाई। उन्होंने स्वच्छता रैली और कचरा संग्रहण गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत् 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक शहरों एवं गांवों में स्वच्छता से संबंधित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद बघेल ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण का होना जरूरी है। इसके लिए अपने घर व पारा-मोहल्ला, गांव-शहर का भी स्वच्छ होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वयं जागरूक होकर लोग दूसरों को भी सफाई के प्रति जागरूक करे। सांसद बघेल ने कहा कि आज हम सब महात्मा गांधी जी के आदर्शों को पूरा करने यह अभियान चला रहे है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस अभियान को महाअभियान बना दिया है। उन्होंने देश के विकास के लिए छोटी बातों को भी अभियान के रूप में परिणित कर दिया है। सांसद बघेल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन है। उन्होंने अपने जन्म दिवस को भी स्वच्छता के महाअभियान को समर्पित किया है। सांसद बघेल ने लोगों से इस महाअभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।
महापौर नीरज पाल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में नगर निगम की पहली प्राथमिकता सफाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए स्वच्छता में जनभागीदारी स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता को जीवन में अमल करने की बात कही। संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर ने कहा कि सफाई आज की आवश्यकता है। लोग व्यक्तिगत जीवन और सार्वजनिक जीवन में सफाई को अपनाए व प्रतिदिन अपनी आदत में लाए। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि स्वच्छता अभियान विगत 02 अक्टूबर 2014 से लगातार 10 वर्षों तक जारी है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान की आज से जिले के सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में शुरूआत हो रही है। उन्होंने कहा कि लोगों में सफाई की आदत विकसित करना है। साथ ही नई पीढ़ी को सफाई के प्रति जागृत करना अभियान का उद्देश्य है। सफाई सबसे फायदामंद ईलाज है। किसी भी बीमारी का सफलतम् ईलाज सफाई है। उन्होंने घर का सूखा और गीला कचरा अलग-अलग कर स्वच्छता दीदियों को देने की अपील की। कलेक्टर ने लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर कचरा नहीं करने और सड़कों पर कचरा नहीं फेकने का प्रण करने कहा। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने प्रण में कामयाब हुए तो भिलाई नगर सहित संपूर्ण जिला आने वाले दिनों में स्वच्छता पर एक मिशाल कायम करेगी।
No comments