Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड

  नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को इस साल दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्ण...

 



नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को इस साल दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सोमवार को इस बात का ऐलान किया है. उन्होंने बताया है कि मिथुन को ये अवॉर्ड 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह के दौरान दिया जाएगा. इस साल नेशनल अवॉर्ड्स का आयोजन 8 अक्टूबर को होगा.

अश्विनी वैष्णव ने मिथुन के नाम का ऐलान करते हुए ट्वीट किया, “मिथुन दा के सफर ने पीढ़ियों को प्रेरणा दी है. भारतीय सिनेमा में मिथुन चक्रवर्ती जी के योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के सेलेक्शन ज्यूरी ने उन्हें ये अवॉर्ड देने का फैसला किया है. उन्हें सम्मान उन्हें 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह के दौरान 8 अक्टूहर 2024 को दिया जाएगा.” पिछले साल वहीदा रहमान को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

8 भाषाओं की फिल्मों में किया काम

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने हिंदी के अलावा बंगाली, भोजपुरी, तमिल, ओड़िया, कन्नड़, तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में काम किया. मिथुन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1977 में आई फिल्म मृगया से की थी. पहली ही फिल्म के लिए मिथुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था.

80 के दशक में दी कई हिट फिल्में

करियर की शुरुआत में मिथुन चक्रवर्ती को छोटे रोल मिला करते थे. उन्होंने 1976 में आई फिल्म ‘दो अंजाने’ और 1978 में आई फिल्म ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ में छोटे किरदार निभाए. 1979 में आई फिल्म सुरक्षा से मिथुन को फेम मिला. फिर इसी साल आई फिल्म प्रेम विवाह ने उन्हें और अधिक पहचान दिलाई. हालांकि 1980 का दशक मिथुन के नाम रहा. उन्होंने हमसे बढ़कर कौन, वारदात, डिस्को डांसर, तकदीर, मुझे इंसाफ चाहिए, बॉक्सर, घर एक मंदिर, कसम पैदा करने वाले की, बाजी, आंधी तूफान जैसी कई कामयाबह फिल्मों में काम किया.

कोलकाता में हुआ था जन्म

No comments