रायपुर। साइंस कॉलेज में मंगलवार को एबीवीपी-एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच सदस्यता अभियान को लेकर हुई मारपीट के बाद हंगामा बुधवार को भी जा...
रायपुर। साइंस कॉलेज में मंगलवार को एबीवीपी-एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच सदस्यता अभियान को लेकर हुई मारपीट के बाद हंगामा बुधवार को भी जारी रहा। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सरस्वती नगर थाने का घेराव किया। उनका आरोप था कि पुलिस ने एकपक्षीय कार्रवाई की है।
सरकार और भाजपा नेताओं के दबाव में एबीवीपी के किसी भी नेता या कार्यकर्ता के खिलाफ एफआईआर नहीं की गई। इसकी जानकारी मिलने पर दोपहर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी थाने पहुंचे और करीब 5 घंटे तक धरना दिया। उसके बाद पुलिस ने एबीवीपी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया।
एबीवीपी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने धरना समाप्त किया।
उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा कि जब तक एफआईआर नहीं होगी वे थाने से नहीं जाएंगे। उनके दबाव के बाद रात में एबीवीपी के चार कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मारपीट का केस दर्ज किया गया। एफआईआर की मांग को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता मंगलवार की रात भी काफी देर तक थाना परिसर में बैठकर रामधुन गाते रहे थे।
No comments