Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

प्रवास आंध्र प्रजा नाट्य मण्डली ने मनाया तेलुगू भाषा दिवस

भिलाई। प्रवास आंध्र प्रजा नाट्य मण्डली भिलाई द्वारा आज नेहरू हाऊस, सेक्टर -1 में  तेलुगू भाषा दिवस गरिमापूर्ण मनाया गया है जिसमे बी जोगा राव...

भिलाई। प्रवास आंध्र प्रजा नाट्य मण्डली भिलाई द्वारा आज नेहरू हाऊस, सेक्टर -1 में  तेलुगू भाषा दिवस गरिमापूर्ण मनाया गया है जिसमे बी जोगा राव, उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ तेलुगू महा संघम्  अध्यक्ष, भिलाई तेलुगू समाज ने मुख्य अतिथि का रूप में भाग लिया तथा अपना संबोधन में कहा कि व्यक्ति अपनी मातृभाषा के अलावा कई अन्य भाषा सीखें और उसमें जितना भी पारंगत हासिल कर लें लेकिन वह उस भाषा में अपना मार्मिक भावनाओं को सटीक ढंग से व्यक्त नहीं कर सकता है जिस आसानी से अपनी मातृभाषा में कर सकता है ।

कार्यक्रम का प्रारंभ में अतिथियों द्वारा  तेलुगू भाषा आंदोलन का पितामह गिडुगु वेंकट राम मूर्ति का तैल चित्र को पुष्प माला से अलंकृत किया तथा दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बी जोगा राव ने भिलाई के विभिन्न तेलुगू संघ/संस्थाओं के प्रमुखों से अपील किया है कि वे अपनापने बच्चों को तेलुगू भाषा सिखाने के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश में प्रशिक्षण कक्षाओं का आयोजन करें। कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि वाई भास्कर राव, महासचिव, भिलाई मत्स्यकार सामाजिक संगठन, विशिष्ट अतिथि जी हरिकृष्ण, अध्यक्ष,वाडाबलिजा जातीय संघम् ने पुष्प अर्पित किए।

इस अवसर पर कवि व्ही अप्पा राव द्वारा दो कविताओं को प्रस्तुत किया गया जिसमें मातृभाषा और मातृत्व पर विशेष प्रभाव है साथ में के डिल्ली राव, पूर्व अध्यापक,एम व्ही एन राव मेमोरियल स्कूल, पी यर्रन्ना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष,वाडाबलिजा जातीय संघम्, बी मधु सूदन राव,महा सचिव,बाईपल्ली युवजन सेवा समिति,एम ईश्वर राव, कोषाध्यक्ष, आन्ध्र स्वाभिमान एसोसिएशन,एम धर्मा राव, सलाहकार, बैपल्ली युवाजन सेवा समिति, एम वेंकट राव, उपाध्यक्ष,वाडाबलिजा जातीय संघम्,एल चैतन्य, अध्यक्ष, भिलाई ब्रिगेड्स डेवलपमेंट एसोसिएशन, के हरि, प्रतिनिधि , प्रवास आंध्र प्रजा नाट्य मण्डली,ई तुलसी दास आदि ने अपने अपने कविताएं और गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री एम बाबू राव, सलाहकार, छत्तीसगढ़ तेलुगू महा संघम् ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री सी एच श्रीनिवास, सचिव,छत्तीसगढ़ तेलुगू महा संघम् ने किया।

No comments