Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

आजादी महोत्सव: ऑडिशन में दूसरे दिन भी रही प्रतिभागियों की भीड़, लोगों ने गाया देशभक्ति गीत

रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम संस्कृति विभाग के तत्वावधान में जोन 4 के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी महोत्सव का आयोजन 15 अगस्त 2...

रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम संस्कृति विभाग के तत्वावधान में जोन 4 के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी महोत्सव का आयोजन 15 अगस्त 2024 को किया जा रहा है, जिसमें शहर व प्रदेश वासियों के लिए रायपुर सिंगिंग आइडल व ग्रुप डांस कम्पटीशन का आयोजन आजादी थीम में रखा गया है। 

आज ऑडिशन के दूसरे दिन शहीद स्मारक भवन में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और देशभक्ति गीत के साथ ग्रुप डांस में भी अपनी प्रतिभा दिखलाई । ऑडिशन के जजमेंट के लिए सिंगिंग में आकांक्षा मिश्रा तथा डांस के लिए समीक्षा अग्रवाल, खुशी गुप्ता मौजूद रहें । दूसरे दिन आयोजन में नगर निगम जोन 4 जोन कमिष्नर अरूण धु्रव, कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी, जोन 4 जोन कमिष्नर अरूण धु्रव ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर में वातावरण तैयार करना है साथ ही प्रदेश के लोगो में छुपी प्रतिभा को मंच देना है। आजादी महोत्सव प्रदेश वासियों को एक नयी ऊर्जा देने की सोच से तैयार किया गया है, साथ ही संगीत व नित्य प्रेमियों के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा को आगे ले जाने में मदद मिलेगी । 

यह आयोजन दो केटेगरी में रखा गया है। जिसका ऑडिशन 7 अगस्त और 8 अगस्त 2024 को रायपुर शहर स्तिथ शहीद स्मारक भवन में हुआ। अगला ऑडिशन 12 अगस्त को रखा गया है। आयोजन का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त 2024 को शहीद स्मारक भवन जी. ई. रोड में रखा गया है, जिसे आजादी थीम में सजाया जायेगा साथ में प्रतिभागियों के अलावा दर्शकों के मनोरंजन के लिए लाफ्टर शो, मैजिक शो जैसे आयोजन को जोड़ा गया है। चयनित प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय पुरूस्कार सम्मानित किया जायेगा साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

No comments