बेमेतरा। बेमेतरा युक्तियुक्त करण नीति के विरोध में जिला के प्राथमिक शाला के प्रधान पाठकों ने धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली। रैली के पश्चात मु...
बेमेतरा। बेमेतरा युक्तियुक्त करण नीति के विरोध में जिला के प्राथमिक शाला के प्रधान पाठकों ने धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली। रैली के पश्चात मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी और एसडीएम को सौंपा गया। युक्तियुक्तकरण को बंद करने की मांग की गई। जिलेभर से आए प्राथमिक प्रधानपाठक, सहायक शिक्षक और मिडिल स्कूल के हेडमास्टर ने छत्तीसगढ़ प्राथमिक प्रधानपाठक संघ के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष तुकाराम खांडे, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा किरण राजपुत, ब्लॉक अध्यक्ष नवागढ़ अनिल जांगड़े, ब्लॉक अध्यक्ष सतानंद साहू द्वारा आगामी आंदोलन के लिए तैयार रहने कहा। प्रांत सचिव कमलेश सिंह बिसेन ने भी अपने बातें रखी। समर्थन में डीईओ कमल कपूर बंजारे को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर युक्तियुक्तकरण नीति को बंद करने मांग की गई।
No comments