Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

कलेक्टर ने किया विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण

गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खाद्य, श्रम, योजना एवं सा...

गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खाद्य, श्रम, योजना एवं सांख्यिकी, खनिज विभाग,  निर्वाचन शाखा, पीएमजीएसवाय, शिक्षा, आबकारी, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय के शाखाओं में जाकर अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति, स्थापना, फाइलों का भंडारण एवं स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सभी शाखाओं में नस्तियों के व्यवस्थित संधारण एवं साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी आलमारियों में रजिस्टर एवं दस्तावेजों को क्रमबद्ध तरीके से रख कर फाइलों के नाम युक्त सूची अलमारी में चिपकाने के निर्देश दिए। जिससे आसानी से फाइलों को कार्य अनुसार निकाला जा सके। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर राकेश गोलछा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी शाखाओं के बाहर विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ लेने के लिए आवश्यक पात्रता की भी जानकारी प्रदर्शित करने को कहा। जिससे आमजनों को संबंधित विभाग में संचालित शासकीय योजनाओं एवं उनके लाभ के बारे में जानकारी मिल सकेगा। साथ ही सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त करने की विधि एवं कार्यालय के जन सूचना अधिकारियों की सूची भी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कैंटीन, शौचालय, परिसर, बालकनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में गंदगी नहीं करने एवं इधर उधर बिखरे पड़े कूड़ा करकटों को तत्काल सफाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

No comments