बालोद। राज्य शासन के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्रों में निवास करने वाले आम नागरिकों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जिले के नगरीय निका...
बालोद। राज्य शासन के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्रों में निवास करने वाले आम नागरिकों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जिले के नगरीय निकायों में जन समस्या निवारण शिविर के आयोजन का क्रम निरंतर जारी है। आज नगरीय निकायों में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में बड़ी संख्या में नगरीय क्षेत्र के लोगों ने शिविर में उपस्थित होकर अपने मांगों एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आज नगर पालिका दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक 24 एवं 25 वार्ड के निवासियों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के 63 तथा राजस्व विभाग के 101, स्वच्छता विभाग के 08, आवास विभाग के 03 सहित अन्य विभाग के कुल 179 आवेदन प्राप्त हुए। इसी तरह नगर पंचायत डौण्डीलोहारा में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए।
No comments