Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

संयुक्त टीम ने कोचिंग संस्थाओं का लिया जायजा

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर सोमवार को प्रशासनिक टीम द्वारा जिले के शहरों में संचालित कोचिंग संस्थाओं का निरीक्षण कर मूलभूत व...


बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर सोमवार को प्रशासनिक टीम द्वारा जिले के शहरों में संचालित कोचिंग संस्थाओं का निरीक्षण कर मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम द्वारा कोचिंग संस्थाओं में उपलब्ध सुविधाएं,सुरक्षा व्यवस्था, लाइब्रेरी,प्रवेश क्षमता आदि का जायजा लेकर जरुरी निर्देश दिए।

बलौदाबाजार नगर में एसडीएम अमित कुमार गुप्ता एवं एसडीओपी निधि नाग के नेतृत्व में तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एसपीड़ीसीएल, नगर पालिका अधिकारी की संयुक्त टीम ने प्रोफेजनल स्टडी सेंटर, बिलासपुर पीएससी एकेडमी, सहज़ एकेडमी, नरेन्द्र सेन कोचिंग, सेड़ी ट्रेनिंग सेंटर, आई सेक्ट कम्प्यूटर सेंटर, हेड वे कोचिंग, केशरवानी कोचिंग क्लासेस का निरीक्षण किया।

इसी तरह कसडोल में एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा विक्ट्री इंस्टिट्यूट, गुरु कौटिल्य एकेडमी एवं स्टडी पॉइंट ट्यूशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। सिमगा में आर्यन कम्प्यूटर सहित अन्य कोचिंग संस्थाओं का निरीक्षण किया गया।

निरक्षण के दौरान संस्था के कमरों में पर्याप्त रोशनी, पेयजल, बालक -बालिका शौचालय, फर्नीचर, वेंटीलेशन, पार्किंग, अग्निशमन यन्त्र, सुरक्षा ऑडिट, बेसमेंट आदि की जानकारी ली गई। गौरतलब है कि विगत दिनों देश के बड़े नगरों के कोचिंग संस्थानों में हुए घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शहरों में संचालित कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा एवं सुविधाओं को लेकर संचालकों को सतर्क किया जा रहा है।


No comments