सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा पुलिस और सीआरपीएफ के सामने हिड़मा की बटालियन नंबर एक के 2 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। दोनों नक्सलियों पर 8-8 लाख क...
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा पुलिस और सीआरपीएफ के सामने हिड़मा की बटालियन नंबर एक के 2 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। दोनों नक्सलियों पर 8-8 लाख का इनाम घोषित था। सुकमा जिले में हुई अलग-अलग नक्सल वारदात में शामिल रहे हैं। पुलिस पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि नक्सली मड़कम मुया (22) और मड़कम सन्ना (35) ने हथियार डाल दिए हैं। मड़कम मुया नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन एक में कंपनी नंबर 2 का प्लाटून नंबर 2 सेक्शन 'बी’ का पार्टी सदस्य था। वहीं मड़कम सन्ना इसी बटालियन में प्लाटून नंबर 3 में सेक्शन ‘बी’ का पार्टी सदस्य था। ये दोनों नक्सली पिछले कई साल से नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा, देवा बारसे समेत अन्य बड़े कैडर्स के साथ मिलकर काम कर रहे थे। ये दोनों नक्सली बुर्कापाल, मिनपा, टेकलगुडम जैसे घटनाओं में शामिल रहे हैं। इन घटनाओं में कई जवानों की शहादत हुई है।
No comments