सूरजपुर । जिला चिकित्सालय सभा कक्ष में मितानिन के खाते में सीधे प्रोत्साहन राशि के अंतरण संबंधी राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत जिला सूरजपु...
सूरजपुर । जिला चिकित्सालय सभा कक्ष में मितानिन के खाते में सीधे प्रोत्साहन राशि के अंतरण संबंधी राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत जिला सूरजपुर में राशि अंतरण का गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा प्रेमनगर के विधायक भूलन सिंह मरावी, राजेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रिंस जायसवाल, डॉ. जे एस आर सरूता, डॉ राजेश पैकरा अन्य चिकित्सक अधिकारी, मितानिन प्रशक्षिका एवं भारी संख्या में मौजूद थे।
इस अवसर पर मितानिनों को सम्बोधित करते हुए विधायक भूलन सिंह मराबी ने मितानिनों के कार्य पर भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं उनके स्वयंसेवकों के रूप में कार्य करने को एक मिसाल आगे भी ऐसे कार्य करने को प्रेरित किया। डॉ. आर.एस. सिंह द्वारा विस्तार पूर्वक मितानिनों द्वारा किये जा रहे कार्यों जिसमें टीकाकरण संस्थागत प्रसव, टीबी उन्मूलन, कुष्ठ उन्मूलन में उनके द्वारा किया जा रहा उल्लेखनीय कार्य को उल्लेखित किया। राजेश अग्रवाल द्वारा कोविड एवं 24ग7 सेवा में तत्पर रहने की भावना को सराहा एवं आगे निरंतर कार्य को प्रेरित किया। रायपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा एक बटन दबाकर मितानिनों के प्रोत्साहन राशि को सीधे उनके खाते में अंतरण किया।
जिससे समस्त मितानित अत्यंत प्रशन्न नजर आई। कार्यक्रम में संस्थागत प्रसव हेतु मितानिन सुषमा साहू बड़कापारा, मितानित फुलेश्वरी राजवाड़े कुरवा टीकाकरण हेतु, मितानिन बॉबी ग्राम गिरवगंज को सामाजिक सुरक्षा एवं संस्थागत प्रसव हेतु विधायक द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे हॉस्पिटल कंसलटेंट निलेश गुप्ता, बीपीएम सुरेश वर्मा, बीईईओ डी.आर. पैकरा, बीडीएम अमरेश पैकरा, बीएएम संतु कुमार कर सक्रिय रहें। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन सुरेश गुप्ता के द्वारा किया गया।
No comments