धमतरी। जिला पंचायत सभाकक्ष में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका ...
धमतरी। जिला पंचायत सभाकक्ष में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (ग्रामीण), रूर्बन मिशन योजना, मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत स्वीकृत जनपद एवं वर्षवार जानकारी एवं 15वें वित्त आयोग अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों को प्राप्त राशि के व्यय की समीक्षा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव ने किया। पी.एम.-जनमन योजना अंतर्गत पी.वी.टी.जी. परिवारों के स्व- सहायता समूहों में समावेशन के संबंध में सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया कि-लक्षित 1423 परिवारों के विरूद्ध 1224 परिवारों को जोड़ा जा चुका है जिसमें मगरलोड विकाससखंड से 67 तथा नगरी विकासखंड से 126 कुल 193 परिवार जुड़ने हेतु इच्छुक नहीं हैं का शेष परिवारों के नामजद सूची नहीं जुड़ने का कारण उल्लेख करते हुए कार्यवाही किये जावें।
इसी तरह स्व-सहायता समूहों का एम.आई.एस. में एंट्री पूर्ण होने के बाद भी फंड डिस्बर्समेंट मॉड्यूल में दिखाई नहीं देता जिसके कारण उनको आर.एफ. तथा सी.आई.एफ. की राशि जारी नहीं की जा सकती के संबंध में राज्य कार्यालय को पत्र प्रेषित किये जाने सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कार्यों की समीक्षा में राज्य कार्यालय द्वारा जिले के 1204 अपूर्ण आवास को 30 सितंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है । पूर्ण नहीं किये जा सकने वाले आवास की दस्तावेज सहित पृथक जानकारी भी मांगी गई है तथा आवासों का चिन्हांकन कर 24 जुलाई तक प्रतिवेदन प्रेषित किये जाने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास एवं जनमन अंतर्गत छत ढलाई पूर्ण आवास में प्लास्टर कार्य 15 दिवस में पूर्ण करने सीईओ जिला पंचायत ने निर्देश दिए। जनमन योजना अंतर्गत स्वीकृत नये लक्ष्य धमतरी-32, मगरलोड-143, नगरी-336 कुल-511 आवासों में प्रगति लाने अपने अधीनस्थों का तत्काल ड्यूटी लगाकर जिला कार्यालय को रिपोर्टिंग प्रस्तुत करने सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कार्य में लापरवाही बरतने वाले हितग्राही धमतरी-66, कुरुद -10, मगरलोड-35 एवं नगरी के 185 हितग्राही हैं जो अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है का अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय (राजस्व) में कार्यवाही किये जाने सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया।
श्यामाप्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अंतर्गत धमतरी विकासखंड के लोहरसी क्लस्टर एवं कुरूद विकासखंड के रामपुर क्लस्टर के कार्य ट्रेनिंग कम क्लस्टर बिल्डिंग शॉप सहित, नाली निर्माण कार्य, लेयर फार्मिंक युनिट, गौठान में शेड निर्माण कार्य, सामुदायिक पशु आश्रय में भूमि सुधार व चैनलिंक फेंंिसंग कार्यों को पूर्ण कर यूसीसीसी जिला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये। इसी तरह अप्रारंभ एवं विवादित कार्यों को निरस्तीकरण हेतु प्रस्ताव जिला कार्यालय को प्रेषित करने कहा। 15वें वित्त आयोग अंतर्गत जनपद पंचायत द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक प्राप्त आबंटन के व्यय की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनपदों से द्वितीय और तृतीय किश्त की राशि की मांग पर जिला कार्यालय को भी भेजे जावें। स्थानांतरित सचिवों का प्रतिवेदन जिला कार्यालय को भी भेजा जाना सुनिश्चित करें।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत निर्माण कार्यों एवं जल संरक्षण संबंधी कार्यों को क्लाट के माध्यम से करने हेतु निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिन जिन पंचायतों में ट्राइसिकल है कचरा कलेक्शन का कार्य माह में कम से कम दो बार अवश्य करावें। शत् प्रतिशत कचरा कलेक्शन होने से गांव में स्वच्छ वातावरण निर्मित होगा। सीईओ जिला पंचायत ने धमतरी, कुरुद, मगरलोड, नगरी विकासखंड के अंतर्गत पांच पांच ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम पंचायत बनाये जाने के भी निर्देश दिए गए।
लघु मरम्मत अंतर्गत पूर्ण हो चुके कार्यों का पूर्णता प्रमाण पत्र इस सप्ताह तक प्रस्तुत करने के निर्देश सीईओ जनपद एवं एसडीओ आरईएस को दिये। निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत के शाखा प्रभारी उपस्थित थे।
No comments