गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने विगत दिवस सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने बैठक में जिले के सड़क सुरक्षा के लिए अपनाए जाने वाले प्रा...
गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने विगत दिवस सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने बैठक में जिले के सड़क सुरक्षा के लिए अपनाए जाने वाले प्रावधानों एवं सड़कों पर होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किये जाने वाले उपायों पर विस्तृत चर्चा की। कलेक्टर ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी उपाय अपनाने के निर्देश दिये। उन्होंने दुर्घटना संभावित स्थानों एवं ब्लैक स्पॉट की पहचान कर आवश्यक सुधार कार्यवाही भी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने घुमंतु मवेशियों के कारण सड़कों पर होने वाली दुघटनाओं को रोकने के लिए आवारा पशुओं को रोकने का नियमित अभियान चलाने के निर्देश दिये। साथ ही मवेशियों के गले पर रेडियम बेल्ट अनिवार्यतः लगाने को कहा। जिससे रात में आने-जाने वाले वाहन चालक को दूर से ही मवेशी होने का संकेत मिल सकेगा। इससे वाहन चालक सतर्क होकर आवागमन कर सकेंगे। कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत मवेशियों की संख्या ज्यादा रहने वाले स्थानों का चिन्हांकन कर इन स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये। साथ ही सड़क में घुमने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर सुरक्षित नजदीकी गौठान या गौशाला में रखने के निर्देश दिये। इसके अलावा सड़कों पर खुले घुमने के लिए छोड़ने वाले पशु मालिकों पर नियमानुसार जुर्माने की भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने पशुओं को सड़क पर नहीं छोड़ने के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक भी करने के निर्देश दिये। इस कार्य के लिए जिला पंचायत, नगरीय निकाय, परिवहन, पीडब्ल्यूडी, एनएच, पुलिस, पीएमजीएसवाय एवं पशुपालन विभागों को समन्वय बनाकर आवारा पशुओं के रोकथाम के लिए कार्य करने के निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में डीएसपी निशा सिन्हा, जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, ईई पीएमजीएसवाय आर.बी. सोनी, नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, आरईएस, एनएच सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे वाले गांवों के सरपंच एवं सचिवों की बैठक लेकर उन्हें आवारा पशुओं से होने वाले दुर्घटना के संबंध में जागरूक करने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बैठक में आमजनों की जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा। साथ ही लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सहायक सड़कों के दुर्घटनाजन्य वाले स्थानों को चिन्हित कर रंबल स्ट्रिप बनाने, आवश्यक स्थानों पर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़कों पर यातायात संकेतक, चेतावनी, ट्रैफिक कॉलिंग हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही अंधे मोड़ों पर बेहतर दृश्यता के लिए जिले में विभिन्न सड़कों पर ब्लैक-स्पॉट एवं दुर्घटना जन्य स्थलों का संयुक्त निरीक्षण कर ड्रायविंग में विचलित करने वाले होर्डिंग्स को हटाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि सड़कों पर नियम के विरूद्ध वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम एवं अन्य ट्रैफिक नियमों के पालन न करने पर कार्यवाही करे। खतरनाक तरीके से वाहन चलाने एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले तथा अन्य अपराधिक मामलो में लिप्त वाहन चालकों के ड्रायविंग लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही करे। साथ ही दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने एवं कार चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जाए।
No comments