Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

डायल 112 की टीम ने महिला का कराया सुरक्षित प्रसव, डीजीपी ने कर्मचारियों को किया सम्मानित

  रायपुर। पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा (भा.पु.से.) ने डायल 112 के कर्मचारियों जिला रायगढ़ के राइनो-1 आरक्षक बिपिन किशोर खलख...

 

रायपुर। पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा (भा.पु.से.) ने डायल 112 के कर्मचारियों जिला रायगढ़ के राइनो-1 आरक्षक बिपिन किशोर खलखो और चालक छोटू दास को सम्मानित किया है। ज्ञात हो कि रायगढ़ थाना कापू क्षेत्रांतर्गत ग्राम पारेमेर घुटरूपारा में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी, इसकी सूचना पर ईआरव्ही कापू रायनो-1 को मौके पर तत्काल रवाना किया गया। पीड़िता के घर तक पहुंच मार्ग खेत, नाला व पगडण्डी होने के कारण 112 वाहन का वहां पहुंचना संभव नहीं था। पीड़ित महिला का गांव लैलूंगा घुटरूपारा लगभग 3 किमी पहाड़ी के ऊपर है। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए डायल 112 की टीम पैदल पीड़िता के घर तक पहुंची और प्रसव पीड़ा से तड़प रही पीड़िता को कांवर में बैठाकर पैदल खेत, नाला व पगडण्डी के रास्ते मितानिन व परिजनों के साथ ला रहे थे। परन्तु रास्ते में प्रसूता की पीड़ा अत्यधिक बढ़ जाने से नाला किनारे पेड़ के नीचे मितानिन ने महिला सदस्यों के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया। प्रसव उपरान्त प्रसूता को कांवर में तथा नवजात शिशु को गोद में लेकर नाला पार किया गया और डायल 112 वाहन तक पहुंचे। टीम ने नवजात शिशु व प्रसूता को ईआरव्ही वाहन में सुरक्षित बैठाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमरगा पहुँचाई। डायल 112 टीम के कर्मचारी आरक्षक 637 बिपिन किशोर खलखो एवं चालक छोटू दास को पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा (भा.पु.से.) द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अति. पुलिस महानिदेशक प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक (डायल 112) अविनाश ठाकुर एवं डायल 112 के स्टाफ उपस्थिति रहे।


No comments