Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

राजपुर को आदर्श ग्राम बनाने सीईओ ने की ग्रामीणों से चर्चा

  धमतरी। जिले के विकासखंड मगरलोड के ग्राम पंचायत राजपुर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने ग्राम संगठन एवं...

 

धमतरी। जिले के विकासखंड मगरलोड के ग्राम पंचायत राजपुर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने ग्राम संगठन एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव का भ्रमण किया। उन्होंने गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने एवं उनका सर्वांगीण विकास हेतु ग्रामीणों से विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। साथ ही पंचायत स्तर पर जमा किये जाने वाले अनिवार्य कर, जल कर एवं स्वच्छता कर के बारे में ग्राम संगठन के माध्यम से जमा कराने सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया। पंचायत द्वारा लगने वाले कर की राशि ग्रामीणों की सहमति से प्रत्येक परिवार 50 रुपये शुल्क जमा करने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किये जावें। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत और गौण खनिज मद से विकास कार्य हेतु कार्ययोजना बनाये जाने की विस्तृत चर्चा सीईओ जिला पंचायत द्वारा किया गया।

आगामी ग्राम सभा मे उक्त कार्याे का प्रस्ताव पंचायत द्वारा प्रस्तावित करने कहा गया। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत ने उपस्वास्थ्य केंद्र राजपुर में बाउंड्रीवाल प्राक्कलन तैयार करने और वृक्षारोपण करने हेतु निर्देशित किया। पुराने पंचायत भवन को ग्राम संगठन की महिलाओं की आपसी लेनदेन एवं बैठक हेतु पुराने पंचायत भवन का उपयोग करने  निर्देशित किया गया । इसी तरह स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु सीढ़ी में रेलिंग लगाकर गेट लगाने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये। भ्रमण के दौरान विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।


No comments